चोट के बावजूद गाबा टेस्ट खेले सैनी
अजिंक्य भैया ने पूछा था कि क्या गेंदबाजी कर पाऊंगा, इस पर मैंने कहा था हां
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए सैनी को जगह नहीं मिली
नई दिल्ली। भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद ब्रिस्बेन के गाबा में उन्होंने दूसरा टेस्ट खेला, जिसकी पहली पारी में वे चोटिल हो गए थे। उन्हें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हुई थी। उन्होंने पहली पारी में 7.5 ओवर और दूसरी पारी में 5 ओवर ही गेंदबाजी की थी। उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।
चोट के बावजूद मैच खेलने को लेकर सैनी ने न्यूज एजेंसी से बात की। उन्होंने कहा, ‘‘अजिंक्य (रहाणे) भैया ने गाबा टेस्ट से पहले मुझसे पूछा था कि क्या मैं चोट के बावजूद गेंदबाजी कर सकता हूं। इस पर मैंने उनसे हां कहा था।’’
ब्रिस्बेन टेस्ट के 5वें दिन सैनी उस समय बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में थे, तब ऋषभ पंत ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जिताया था। भारत ने यह मैच 3 विकेट से जीता था। सैनी कोई बॉल नहीं खेल सके थे। जबकि पंत 89 रन बनाकर नाबाद रहे थे।
सैनी ने कहा, ‘‘मैं बिल्कुल ठीक था और अचानक चोटिल हो गया। मैं समझ नहीं पाया कि आखिर क्यों यह सब इतने जरूरी मैच के दौरान हुआ। मुझे बहुत इंतजार के बाद मौका मिला था। मैं चाहता था कि यदि मैं थोड़ा भी ठीक हूं तो मैच खेलूं और टीम को सपोर्ट करूं। मैं जानता था कि यह मौका मुझे फिर नहीं मिलेगा। कप्तान ने मुझसे पूछा था कि क्या मैं खेल सकता हूं। मुझे काफी दर्द था, लेकिन फिर भी मैंने कहा कि मैं खेलना चाहता हूं चाहे जो हो जाए।’’
सैनी ने 2 टेस्ट खेले हैं। डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट लिए थे। दूसरे मैच में कोई विकेट नहीं मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर विल पुकोव्स्की को पहला शिकार बनाया था। इस पर सैनी ने कहा, ‘‘बॉलर के लिए सभी विकेट खास होते हैं, लेकिन हां आप अपना पहला विकेट कभी नहीं भूल सकते।’’
टीम इंडिया के लिए नवदीप सैनी ने अब तक 7 वनडे में 6 विकेट और 10 टी-20 में 13 विकेट लिए हैं। उनके नाम 2 टेस्ट में 4 विकेट दर्ज हैं। टीम इंडिया को 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज खेलना है। इसके शुरुआती दो मैच के लिए टीम घोषित कर दी गई, जिसमें सैनी को जगह नहीं मिली है।