आज से कुश्ती की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप नोएडा में

नरसिंह यादव, गौरव होंगे आकर्षण, दीपक-रवि नहीं खेलेंगे
नोएडा में होने वाले चैंपियनशिप का 252 पहलवान लेंगे हिस्सा
खेलपथ प्रतिनिधि
नोएडा।
कोरोना के दौर में पहली बार सरकार की प्रमुखता सूची में शामिल किसी खेल की सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन शनिवार से नोएडा में होने जा रहा है। हालांकि राष्ट्रीय फ्रीस्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप में टोक्यो ओलम्पिक का कोटा हासिल करने वाले पहलवान बजरंग, रवि कुमार और दीपक पूनिया इस चैम्पियनशिप में नहीं खेल रहे हैं। चैम्पियनशिप में आकर्षण का केंद्र 74 किलो भार वर्ग रहेगा जहां विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता नरसिंह यादव यूपी के गौरव बालियान, अमित धनकड़ और एशियाई चैम्पियनशिप में रजत जीतने वाले जितेंदर कुमार शिरकत करेंगे।
चैम्पियनशिप में खेलने वाले अन्य प्रमुख पहलवानों में सुमित, सत्यव्रत कादियान, प्रवीण राणा शामिल हैं। नहीं खेलने वालों में सुशील कुमार और राहुल अवारे प्रमुख हैं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के मुताबिक शनिवार को चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। जिसमें देश भर के कुल 252 पहलवान खेलने जा रहे हैं। 
कोरोना के बावजूद दर्शकों को चैम्पियनशिप में प्रवेश की छूट होगी, लेकिन उन्हें दूरी बनाकर बैठना होगा। बाउट से पहले पहलवानों, रेफरी और मैट कोच का तापमान नापा जाएगा। चैंपियनशिप में खेलने वाले सभी 252 पहलवानों को 72 घंटे पहले कोविड निगेटिव रिपोर्ट देने के बाद खेलने की अनुमति दी गई है। कुश्ती संघ के एक अधिकारी के मुताबिक 86 किलो में दीपक पूनिया के नहीं खेलने की वजह उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद चल रही पुर्नवास की प्रक्रिया है। दीपक को डर है कि इस चैंपियनशिप में खेलने से उन्हें नुकसान हो सकता था। वहीं रवि रूस जाने की तैयारियां कर रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स