ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन की पांच बड़ी बातें

नई दिल्ली। चौथे दिन की शुरुआत डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने धमाकेदार अंदाज में की और दिन के पहले छह ओवर में 32 रन जोड़ डाले। हैरिस ने सिराज और नटराजन के खिलाफ जमकर हमला बोला और दो ओवर के अंदर पांच चौके जड़े। वहीं, दूसरे छोर पर वॉर्नर भी कल की फॉर्म को जारी रखते हुए नजर आए। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 89 रन जोड़े। शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस (38) को आउट करके भारत को बड़ी राहत दिलाई, जबकि डेविड वॉर्नर (48) वॉशिंगटन सुंदर का शिकार बने।
मेलबर्न से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले मोहम्मद सिराज ने मैच के चौथे  दिन जबर्दस्त गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। सिराज ने अपने 19.5 ओवर के स्पेल मे 73 रन देकर 5 विकेट झटके। सिराज ने सबसे पहले इस सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए मार्नस लाबुशेन (25) को चलता किया, इसके बाद उन्होंने कंगारू टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा। इसी ओवर में सिराज ने मैथ्यू वेड का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढ़केल दिया। तेज गेंदबाज ने चौथे और पांचवें विकेट के रूप में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड का विकेट झटका। 
सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन स्टीव स्मिथ ऋषभ पंत की क्रीज में जाकर शैडो बैटिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए थे, जिसको लेकर काफी बवाल भी मचा था। इस पर सफाई देते हुए स्मिथ ने कहा था कि वह इस तरह की प्रैक्टिस करते रहते हैं। ब्रिसबेन टेस्ट के चौथे दिन रोहित शर्मा भी क्रीज पर जाकर स्मिथ की तरह ही शैडो बैटिंग की प्रैक्टिस करते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। 
मोहम्मद सिराज टेस्ट के चौथे दिन उस समय विलेन से हीरो बन गए, जब उन्होंने स्टीव स्मिथ का विकेट हासिल किया। दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर फील्डिंग करते वक्त मोहम्मद सिराज ने स्मिथ का लॉन्ग ऑन पर कैच टपका दिया था, जिसको लेकर वह काफी ट्रोल भी हो रहे थे, लेकिन सिराज ने कुछ ओवर बाद ही स्मिथ को पवेलियन भेजकर अपनी गलती को सुधार लिया। 
चौथे दिन के खेल में बारिश ने काफी खलल डाला। टी ब्रेक के बाद मैच देरी से शुरू हुआ और उसके बाद भी बीच में बारिश के चलते मैच को रोकना पड़ा। बारिश के चलते मैच के आखिरी घंटा का खेल नहीं हो सका। टेस्ट का पांचवें दिन भी बरसात होने के आसार है और अगर ऐसा होता है तो  टेस्ट मैच ड्रॉ की तरह बढ जाएगा। चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है। 
  

रिलेटेड पोस्ट्स