खेलने आया हूं खून बहाने नहींः किदाम्बी श्रीकांत

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय की लाख कोशिशों के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों को अच्छे माहौल में खेलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत के स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत के नाक से बहता खून तो कम से कम यही दर्शा रहा है। भारतीय शटलर श्रीकांत ने थाईलैंड ओपन के लिए बैंकॉक पहुंचने के बाद हेल्थ अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने उनका अच्छे से ट्रीटमेंट नहीं किया है। 
श्रीकांत ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनकी नाक से खून बहता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि उनका अब तक चार बार कोविड-19 टेस्ट हो चुका है और इस दौरान ऐसा अनुभव रहा है, जिसे वो कभी याद नहीं करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि, ''हम यहां मैच के लिए खुद का ख्याल रखने आए हैं, न कि खून बहाने के लिए। यहां पहुंचने के बाद मेरा चार बार कोविड-19 टेस्ट लिया जा चुका है और मैं यह कह नहीं सकता कि उनमें से कोई भी सुखद रहा है। बिल्कुल मंजूर नहीं।''
इस टूर्नामेंट में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद योनेक्स थाईलैंड ओपन से हटा दिया गया जबकि एचएस प्रणय को अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब उनका नतीजा पॉजिटिव आने के बाद फिर नेगेटिव आया जिससे इस सुपर 1000 टूर्नामेंट में उनके खेलने को लेकर अनिश्चितता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप को भी अपनी पत्नी और साथी खिलाड़ी साइना के साथ करीबी संपर्क के कारण टूर्नामेंट से हटने को बाध्य होना पड़ा। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने बयान में कहा कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद दोनों खिलाड़ियों को कम से कम 10 दिन क्वारंटाइन में रखने के लिए अस्पताल ले जाया गया। साइना के साथ करीबी संपर्क के कारण पारूपल्ली कश्यप भी टूर्नामेंट से हट गए हैं और वह अपने होटल के कमरे में क्वारंटाइन में हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स