बैंकॉक में कोरोना पॉजिटिव निकलीं साइना नेहवाल

थाईलैंड ओपन से बाहर बैडमिंटन स्टार
नई दिल्ली।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। 17 जनवरी तक चलने वाले थाईलैंड ओपन में भाग लेने के लिए फिलहाल वह भारतीय दल के साथ बैंकॉक में हैं, जहां मंगलवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उन्हें अस्पताल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। साइना कोरोना संक्रमित होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी नहीं हैं, एचएस प्रणॉय भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रणॉय इससे पहले दिसम्बर में भी संक्रमित हुए थे।
30 वर्षीय यह बैडमिंटन स्टार अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगी। भारत की अन्य शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु अक्तूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग कर रही थीं। भारतीय दल में ओलंपिक के पदक की दावेदार साइना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत भी शामिल हैं। कोरोना की वजह से 10 माह बाद इंटरनेशनल कैलेंडर शुरू हुआ था। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह साइना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। थाईलैंड ओपन के ठीक बाद 19 से जनवरी से टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता ने टूर्नामेंटों से पहले कई प्रतिबंधों के साथ प्रशिक्षकों (ट्रेनर) और फिजियो से मिलने की अनुमति नहीं देने पर विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की आलोचना करते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे। उनकी शिकायत थी कि पूरी टीम को अभ्यास के लिए सिर्फ एक घंटे का समय मिल रहा है। एक ही समय पर जिम करना है। ओलम्पिक क्वालिफिकेशन के लिए मार्च तक का समय है ऐसे में फिटनेस के लिए यह अच्छा नहीं है। साइना नेहवाल ने कहा था कि 'हमने फिजियो और ट्रेनर को यहां लाने के लिए काफी खर्च किया है। अगर वे हमारी मदद नहीं कर सकते तो यह बात हमें पहले क्यों नहीं बताई गई थी?'

रिलेटेड पोस्ट्स