सिडनी टेस्ट पर दिग्गजों ने कुछ यूं कहा

सचिन तेंदुलकर, शेन वाॅर्न समेत कई दिग्गज क्रिकेटर शामिल
नई दिल्ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ड्राॅ पर समाप्त हुआ। सिडनी टेस्ट मैच के पहले चार दिन भले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा रहा हो लेकिन पांचवें दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जिस तरह का संघर्ष दिखाया उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। पांचवें और अंतिम दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच जीतने के लिए आठ विकेटों की जरूरत थी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने दिन का खेल समाप्त होने तक मात्र तीन ही विकेट गंवाए। इंडियन टीम के इस प्रदर्शन की प्रशंसा सचिन, शेन वाॅर्न समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने की है।  
भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आप पर गर्व है टीम इंडिया ... ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, अश्विन, हनुमा विहारी का इस समय मैं विशेष जिक्र करना चाहूंगा, उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। आप को अनुमान है क्या इस समय किस टीम का आत्मविश्वास ज्यादा बढ़ा होगा?' 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वाॅर्न ने भी टीम इंडिया की तारीफ की है, 'क्या शानदार टेस्ट सीरीज इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही है! आज का मैच शानदार रहा, टीम इंडिया की तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं ...जिस बहादुरी के साथ वे खेले हैं वह वाकई शानदार है। दोनों टीमों ने अपना सबकुछ लगा दिया इस मैच में। टेस्ट क्रिकेट को प्यार' 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार टीम इंडिया को मुश्किलों से निकालने वाले वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया और लिखा, 'शानदार खेले दिखाया टीम इंडिया। चोट और महत्वपूर्ण खिलाड़ी की गैर मौजूदगी में बेहतरीन खेल दिखाया आपने।' वहीं सैय्यद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के खेल रहे सुरेश रैना ने ट्विटर पर लिखा, 'क्या शानदार समर्पण की भावना दिखाया आज अश्विन और हनुमा विहारी ने। बेहतरीन खेला आपने टीम इंडिया'
अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ॠषभ पंत के आउट होने के बाद एक समय लगा कि मैच टीम इंडिया के हाथ से निकल जाएगा। लेकिन हनुमा विहारी और आर अश्विन ने अपना धैर्य नहीं खोया और मैच ड्राॅ कराने में सफल रहे। बाॅर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाना है।  

 

रिलेटेड पोस्ट्स