अश्विन-विहारी ने सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया

दोनों ने साढ़े तीन घंटे बैटिंग की
भारत का 40 साल में सबसे लम्बी चौथी पारी खेलकर मैच बचाने का रिकॉर्ड
सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। पांचवें दिन चोट के बावजूद रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने करीब साढ़े तीन घंटे बल्लेबाजी की और मैच बचाया। मैच के दौरान विहारी हैम-स्ट्रिंग और अश्विन कमर की चोट से जूझ रहे थे। भारत ने 40 साल में टारगेट चेज करते हुए चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेलकर मैच बचाने का रिकॉर्ड भी बनाया। 
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 407 रन का टारगेट दिया। जवाब में 5वें दिन भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 334 रन बनाए। दिन के खेल में एक ओवर बाकी रहते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने मैच ड्रॉ करने की घोषणा की। अश्विन 128 बॉल पर 39 रन और विहारी 161 बॉल पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।
अश्विन-विहारी ने 90 में से 43 ओवर बल्लेबाजी की
अश्विन और विहारी ने 259 गेंदों में 62* रन की नाबाद साझेदारी की। यह छठवें विकेट के लिए गेंद के हिसाब से भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है। 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में आखिरी टेस्ट खेला जाएगा।
40 साल में चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर खेले
टीम इंडिया ने 40 साल बाद टारगेट चेज करते हुए चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी की। इससे पहले 1979-80 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 131 ओवर बल्लेबाजी कर मैच बचाया था। ओवरऑल भारत ने पांचवीं बार सबसे ज्यादा बल्लेबाजी कर मैच बचाया। इंग्लैंड के खिलाफ 1979 में ओवल में भारत ने 150.5 ओवर बल्लेबाजी की थी, जो कि सबसे ज्यादा है।
ओवर खिलाफ ग्राउंड साल
150.5 इंग्लैंड ओवल 1979
136 वेस्टइंडीज कोलकाता 1948/49
132 वेस्टइंडीज मुंबई 1958/59
131 पाकिस्तान दिल्ली 1979/80
131 ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2020/21*
एशियाई टीम ने सबसे ज्यादा ओवर खेले
यह किसी भी एशियाई टीम द्वारा ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में सबसे ज्यादा ओवर बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड भी है। इससे पहले भारत ने ही 2014/15 में सिडनी में 89.5 ओवर बल्लेबाजी की थी।
ओवर टीम जगह साल
131 भारत सिडनी 2020/21*
89.5 भारत सिडनी 2014/15
85 श्रीलंका केयर्न्स 2004
75 भारत एडिलेड 1980/81
पेन ने विहारी का कैच छोड़ा
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने आज तीन कैच छोड़े। 123वें ओवर में मिचेल स्टार्क की 5वीं बॉल पर पेन ने विहारी का कैच छोड़ दिया। गेंद विहारी के बल्ले का किनारा लेकर पेन तक गई, लेकिन वे इसे पकड़ नहीं पाए। उस वक्त विहारी 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले भी पेन ने ऋषभ पंत के दो कैच छोड़े थे।
विहारी ने खेली सबसे धीमी पारी
हनुमा विहारी ने 112 गेंदों पर 6.25 की स्ट्राइक रेट से 7 रन बनाए। यह भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे धीमी पारी है। इससे पहले यशपाल शर्मा ने 1980/81 में एडिलेड में 157 बॉल पर 8.28 की स्ट्राइक रेट से 13 रन बनाए थे। उन्होंने भी एक क्षण पर 112 गेंद में 7 रन ही बनाए थे।
एबॉट ने अश्विन का कैच ड्रॉप किया
भारतीय पारी के 101वें ओवर में कमिंस की बॉल पर सब्सटिट्यूट फील्डर सीन एबॉट ने अश्विन का कैच छोड़ दिया। वे उस वक्त 15 रन बनाकर खेल रहे थे। एबॉट को विल पुकोव्स्की की जगह मैदान पर भेजा गया। पुकोव्स्की फील्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगा बैठे थे। इसके बाद स्कैन के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
विहारी-अश्विन को चोट लगी
हनुमा विहारी और अश्विन दोनों चोट से जूझते दिखे। 1 रन लेने की चक्कर में विहारी के हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। इसके बाद वे दर्द से कराहते दिखे। फीजियो के स्प्रे छिड़कने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी की। वहीं कमिंस की एक बॉल अश्विन के कमर में लगी। इसके बाद वे भी दर्द से जूझते दिखे।
पुजारा के 6000 रन पूरे
चेतेश्वर पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। पुजारा ने 80वें मैच की 134वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। वे ऐसा करने वाले भारत के 11वें खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही उन्होंने 26वीं फिफ्टी भी लगाई। पहली पारी में भी उन्होंने 50 रन बनाए थे। 2014 के बाद चौथी पारी में पुजारा का यह पहला अर्धशतक था।
ऋषभ पंत तीसरी बार नर्वस-90 में आउट
वहीं, ऋषभ पंत 97 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन ने उन्हें पैट कमिंस के हाथों कैच कराया। पंत तीसरी बार नर्वस-90 में आउट हुए। इससे पहले 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के 2 मैच में वे 92-92 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्होंने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 148 रन की पार्टनरशिप की। यह टारगेट चेज करते हुए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विजय हजारी और रूसी मोदी के नाम था। इन दोनों ने 1948-49 में 139 रन की पार्टनरशिप की थी।
भारत के लिए टारगेट चेज करते हुए चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
पार्टनरशिप बल्लेबाज खिलाफ जगह, साल
148 चेतेश्वर पुजारा-ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया सिडनी, 2020/21
139 रूसी मोदी-विजय हजारे वेस्टइंडीज मुंबई, 1948/49
122 दिलीप वेंगसरकर-यशपाल शर्मा पाकिस्तान दिल्ली, 1979/80
चोट के बाद बैटिंग करने उतरे पंत पंत ने टेस्ट करियर की तीसरी फिफ्टी लगाई। उन्होंने 64 बॉल में अर्धशतक लगाया। वे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में टारगेट चेज करते हुए अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने। पंत को पहली पारी में बैटिंग के दौरान ही कोहनी में चोट लगी थी। इसके बावजूद वे बैटिंग करने उतरे थे।
टारगेट चेज करते हुए भारतीय विकेटकीपर के सबसे बड़े स्कोर
रन बल्लेबाज खिलाफ जगह, साल
114 ऋषभ पंत इंग्लैंड ओवल, 2018
97 ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया सिडनी 2020/21 (आज)
76* महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड लॉ‌र्ड्स, 2007
67* पार्थिव पटेल इंग्लैंड मोहाली, 2016/17
रिलेटेड पोस्ट्स