भारत ने दो विकेट पर बनाए 96 रन

तीसरा टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया की पारी 338 रन पर सिमटी
शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा, रोहित नहीं खेल सके बड़ी पारी
सिडनी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मुकाबले के दो दिन का खेल समाप्त हो गया है। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। दो दिन के खेल के बाद मुकाबला बराबरी पर दिख रहा है।
मैच के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। बारिश की वजह से पूरे दिन 55 ओवर का खेल ही हो पाया था। दूसरे दिन मैच आधा घंटा पहले शुरू किया गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 166 रन पर दो विकेट से आगे खेलना शुरु किया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 105.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 338 रन बनाए।
इसके जवाब में दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 45 ओवर में 96 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर और कप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने अर्धशतक जड़ा था, जबकि रोहित शर्मा को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल सके।
भारत को सिडनी टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत मिली। उप-कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 70 रन की साझेदारी हुई, लेकिन रोहित शर्मा 26 रन के निजी स्कोर पर जोश हेजलवुड की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हो गए। भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 100 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। ये शुभमन गिल के टेस्ट करियर का ही नहीं, बल्कि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक रहा। हालांकि, अगली ही गेंद पर वे आउट भी हो गए। उनको पैट कमिंस ने कैमरोन ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया।
मैच के दूसरे दिन भारत के खिलाफ सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे स्मिथ ने शतक बनाया। 200 गेंद का सामना करने के बाद 13 चौके की मदद से उन्होंने अपना 27 टेस्ट शतक पूरा किया। पहले दिन बारिश की वजह से बर्बाद हुए ओवर की भरपाई करने के लिए दूसरे दिन मैच आधा घंटा पहले शुरू किया गया। मार्नस लाबुशाने और स्टीव स्मिथ ने पारी को आगे बढ़ाते हुए स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। दूसरे दिन भी बारिश ने मैच में खलल डाली और 66वें ओवर में थोड़ी देर के लिए मैच को रोकना पड़ा। हालांकि बारिश जल्दी ही बंद हो गई और 5 मिनट बाद ही मैच दोबारा शुरू हो गया। दूसरे दिन भारत को पहला सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलाई। 91 रन बनाकर खेल रहे लाबुशाने को उन्होंने कप्तान अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करवाया।

रिलेटेड पोस्ट्स