लाबुशेन ने शुभमन से पूछा- सचिन फेवरेट या विराट?

गिल का जवाब- मैच के बाद मिलो फिर बताता हूं
सिडनी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन और शुभमन गिल के बीच बातचीत का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में लाबुशेन शुभमन से उनके फेवरेट प्लेयर के बारे में पूछ रहे हैं। इसके जवाब में शुभमन ने कहा कि 
यह घटना भारतीय पारी के तीसरे ओवर की है। उस वक्त मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे। स्टार्क की चौथी बॉल को डिफेंड करने के बाद शुभमन जैसे ही अपनी क्रीज से आगे बढ़े, शॉर्ट लेग पर खड़े लाबुशेन ने उनसे पूछा, 'आपका फेवरेट प्लेयर कौन है? सचिन तेंदुलकर या फिर विराट कोहली।'
इसके जवाब में शुभमन ने कहा, 'आप मैच के बाद मिलो, इस सवाल का जवाब मैच के बाद दूंगा।' शुभमन उस वक्त 4 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
लाबुशेन यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने रोहित शर्मा को भी परेशान किया। रोहित की बल्लेबाजी के दौरान लाबुशेन ने पूछा कि आपने क्वारैंटाइन में क्या किया? हालांकि, रोहित ने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी और बल्लेबाजी करते रहे। सोशल मीडिया फैन्स ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए कहा शुभमन को रवींद्र जडेजा का नाम लेना चाहिए था।
दूसरे यूजर ने कहा मार्नस को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने नाम का सही उच्चारण कैसे करते हैं, यह बताना चाहिए। एक और यूजर ने लिखा, 'मार्नस को भी इसका जवाब पता है, सारा तेंदुलकर।' दरअसल कुछ दिन पहले शुभमन के सारा को डेट करने की खबरें वायरल हुईं थीं।
दूसरे यूजर ने लिखा, 'शुभमन जिस तरह से खेल रहे हैं, कुछ दिनों बाद जब यही सवाल मार्नस से पूछा जाएगा, तो उनका जवाब होगा- शुभमन गिल।'
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़ा। वे 226 बॉल पर 131 रन बनाकर जडेजा के हाथों रनआउट हुए। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बनाने में 8 विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया के लिए जडेजा, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट झटके। एक सफलता मोहम्मद सिराज को मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स