डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 162 बिस्तर का हॉस्टल तैयार

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने किया उद्घाटन 
रिजिजू ने रेल मंत्रालय को लिखा पत्र, खिलाड़ियों को यात्रा में रियायत का आग्रह 
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज परिसर में निर्मित 162 बिस्तर के हॉस्टल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, हमारे पास काफी अच्छी शूटिंग रेंज है लेकिन हमारे पास हॉस्टल नहीं था, जिसके कारण हमें परिसर के बाहर रहना पड़ता था। अब यहां हॉस्टल होने से हम सुबह और दोपहर के सत्र में भी ट्रेनिंग कर सकते हैं। खेल मंत्री ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को मिलने वाली यात्रा रियायत को बहाल करने की भी मांग की है।
खेल मंत्री ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी ओलम्पिक, एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, उनके रहने का स्तर इस तरह को होना चाहिए कि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएं।' रिजिजू ने कहा कि भविष्य में लड़कियों के लिए अलग हॉस्टल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'निशानेबाजी प्राथमिकता वाला खेल है, हमें निशानेबाजों के लिए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे।'
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मुताबिक, इस 162 बिस्तर के हॉस्टल में भोजन का स्थान वातानुकूलित है। इस पूरी सुविधा को तैयार करने में 12 करोड़ 26 लाख रुपये का खर्च आया है वहीं राष्ट्रमंडल खेल 2018 के स्वर्ण पदक विजेता अनीष भानवाला ने हॉस्टल के उद्घाटन की सराहना की। खेल मंत्री रिजिजू ने कहा कि सरकार भारत में होने वाले खेल प्रतियोगिताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय एथलीटों को क्वारंटीन नियमों में छूट देने के लिए तैयार है। रिजिजू ने कहा, हम खिलाड़ियों को क्वारंटीन नियमों में छूट देंगे। क्वारंटीन के दौरान हम खिलाड़ियों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे, जिससे उन्हें ज्यादा दिनों तक इसका सामना न करना पड़े।'
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को खिलाड़ियों को रेल यात्रा में छूट बहाल करने को लेकर रेल मंत्रालय को पत्र लिखा। इस दौरान रिजिजू ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से इन सुविधाओं को बहाल करने का आग्रह किया। दरअसल, रेलवे ने छात्रों, रोगियों और दिव्यांगों के अलावा सभी तरह के यात्रियों को टिकट राशि पर दी जाने वाली छूट निलंबित कर दी है, जिससे कि लोग गैरजरूरी यात्रा नहीं करें। रिजिजू ने इसके बाद गोयल को पत्र लिखकर कहा, 'अब ट्रेनिंग और खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं, ऐसे में यात्री किराए में छूट वापस लिए जाने के कारण अखिल भारतीय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में हिस्सा लेने के लिए यात्रा करते समय खिलाड़ियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।'
रिजिजू ने बताया कि खिलाड़ियों और खेल प्रशासकों के साथ उनकी बातचीत के दौरान उन्हें रेलवे के छूट वापस लिए जाने के कारण होने वाली मुश्किलों के बारे में बताया गया। रिजिजू ने पत्र में लिखा, 'भारतीय ओलम्पिक संघ ने भी इस संबंध में प्रजेंटेशन दिया है। इन सभी को देखते हुए अगर आप खेल और भारतीय खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के लिए यात्री किराए में छूट को बहाल कर दें तो मैं आपका आभारी रहूंगा।'

रिलेटेड पोस्ट्स