सिडनी टेस्ट का पहला दिन रहा आस्ट्रेलिया के नाम

ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग
बेअसर नजर आए टीम इंडिया के गेंदबाज
सिडनी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और टीम की तरफ से विल पुकोवस्की और मार्नस लाबुशेन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अबतक इस सीरीज में बेहतरीन लय में नजर आए टीम इंडिया के गेंदबाज सिडनी में बेअसर दिखाई दिए और साथ ही टीम ही गेंदबाजों को फील्डरों का साथ भी नहीं मिला। 
सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की तरफ से एक-एक खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया और वह ऐसा करने वाले भारत की तरफ से 299वें खिलाड़ी रहे। सैनी को जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट कैप थमाई। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विल पुकोवस्की ने इस मैच में डेब्यू किया। पुकोवस्की ने अपनी पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा और काफी अच्छी लय में नजर आए। 
ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्ट के पहले दिन काफी खराब विकेटकीपिंग की और जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा। पंत ने टेस्ट डेब्यू कर रहे विल पुकोवस्की के दो कैच छोड़े, जिसमें से एक काफी आसान कैच भी था। इसके बाद पुकोवस्की ने अच्छी बल्लेबाजी की और 62 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नकुसान पर 166 रन बना लिए हैं। 
अपना डेब्यू मैच खेल रहे विल पुकोवस्की पारी की शुरुआत से ही काफी अच्छी लय में नजर आए। पुकोवस्की को लाबुशेन का भी अच्छा साथ मिला और डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी गंवाने के बाद इन दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला और दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की पार्टनरशिप की। पुकोवस्की ने 62 रनों की पारी खेली और वह नवदीप सैनी की गेंद पर आउट हुए। वहीं, लाबुशेन पहले दिन 67 रन बनाकर नाबाद रहे। 
अबतक इस पूरी सीरीज में काफी दमदार नजर आई टीम इंडिया की गेंदबाजी पहली बार कुछ हद तक कमजोर दिखाई दी। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन पहले दिन कोई भी विकेट नहीं चटका सके। इसके साथ ही अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे नवदीप सैनी  ने पुकोवस्की का विकेट जरूर अपने नाम किया, लेकिन कंगारू बल्लेबाजों ने उनकी जमकर पिटाई भी की। बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच में शानदार डेब्यू करने वाले सिराज थोड़े बहुत असरदार नजर आए। सिराज ने चोट के बाद वापसी कर रहे डेविड वॉर्नर को महज 5 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई। 
नेशनल एंथम पर रो पड़े सिराज
सिडनी टेस्ट की शुरुआत होने से पहले नेशनल एंथम के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रो पड़े। बता दें कि सिराज के पिता का नवंबर में निधन हो गया था और उनका सपना था कि सिराज एक दिन भारत के लिए खेलें। पिंक टेस्ट से पहले रवि शास्त्री ने सुनील गावस्कर की तस्वीर का भी अनावरण किया और इसके साथ ही उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के इतिहास पर लिखी एक किताब को भी लॉन्च किया।

रिलेटेड पोस्ट्स