ओलम्पिक क्वालीफाइंग पैदल चाल के साथ फरवरी में शुरू होगा एथलेटिक्स सत्र

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने की घोषणा
नई दिल्ली।
भारतीय एथलेटिक्स सेशन की शुरुआत अगले महीने राष्ट्रीय ओपन पैदल चाल चैम्पियनशिप के साथ होगी जो ओलम्पिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता भी होगी। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने बुधवार को यह घोषणा की। 13 फरवरी को शुरू होने वाली इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में कुछ इंटरनेशनल एथलीट भी हिस्सा लेंगे।
इस प्रतियोगिता का आयोजन पुरुष 50 किलोमीटर पैदल चाल, पुरुष और महिला 20 किलोमीटर पैदल चाल, पुरुष और महिला अंडर-20 10 किलोमीटर वर्ग में किया जाएगा और इस दौरान कोविड-19 से जुड़े कड़े नियमों का पालन किया जाएगा। पुरुष और महिला 20 किलोमीटर और पुरुष 50 किलोमीटर ओलम्पिक स्पर्धाएं हैं। केटी इरफान और भावना जाट क्रमश: पुरुष और महिला 20 किलोमीटर स्पर्धाओं में पहले ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
एएफआई ने कहा कि राष्ट्रीय ओपन चैम्पियनशिप का आठवां सेशन/चौथी इंटरनेशनल पैदल चाल चैम्पियनशिप झारखंड के रांची में 13 और 14 फरवरी 2021 को होगी। यह ओलम्पिक खेलों की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता होगी। एएफआई के सचिव रविंदर चौधरी ने बयान में कहा कि एएफआई द्वारा तैयार मानक संचालन प्रक्रिया और कोविड-19 से जुड़े संबंधित राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रतियोगिता का आयोजन बिना किसी समस्या के हो।

रिलेटेड पोस्ट्स