दिल्ली हाईकोर्ट ने बीएफआई के कसे पेंच

कहा-इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते हैं चुनाव, निश्चित कार्यक्रम दें
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
दिल्ली हाईकोर्ट ने भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के पेंच कसते हुए कहा कि चुनाव इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सकते हैं। इस संबंध में महासंघ को आठ जनवरी 2021 तक चुनाव का निश्चित कार्यक्रम तैयार करने के भी हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति जयंत नाथ ने उत्तर प्रदेश अमेच्योर मुक्केबाजी संघ की याचिका पर 18 दिसम्बर को यह निर्देश दिया। प्रदेश संघ ने बीएफआई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार या 31 दिसम्बर से पहले कभी भी चुनाव सम्पन्न कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया था।
कोर्ट ने केंद्र और बीएफआई को नोटिस भेजकर इस मामले पर उनका पक्ष भी जानना चाहा है। कोर्ट ने यह भी कहा कि बीएफआई 24 दिसम्बर को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये आमसभा की आपात बैठक बुलाने को तैयार है जिसमें कार्यकारी परिषद के सदस्यों का कार्यकाल तीन से छह महीने के लिये बढ़ाया जायेगा लेकिन साथ ही यह दावा भी कर रहा है कि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के जरिये चुनाव कराना सम्भव नहीं है।
कोर्ट ने कहा, 'कई संघ इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ही चुनाव करा रहे हैं।' कोर्ट ने यह भी कहा कि 24 दिसम्बर को होने वाली बैठक में लिया गया कोई भी फैसला उसके अगले आदेश पर निर्भर करेगा। मामले की अगली सुनवाई आठ जनवरी 2021 को होगी।
बीएफआई महासचिव के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के कारण चुनाव स्थगित करने की कोई जरूरत नहीं है। बीएफआई अध्यक्ष ने महामारी का हवाला देकर चुनाव स्थगित करने की सूचना दी थी जिसके बाद संघ ने कोर्ट की शरण ली। प्रदेश संघ ने यह भी आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद के लिये किसी के नामांकन भरने के कारण चुनाव स्थगित किया गया है।

रिलेटेड पोस्ट्स