एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी को 1-0 से हराया

बेंगलुरु एफसी की इस सीजन की पहली हार
गोवा।
इंडियन सुपर लीग के सोमवार रात को खेले गए मैच में बेंगलुरु एफसी को सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा। मैच के 33 वें मिनट में डेविड विलियम्स ने गोल करके एटीके मोहन बागान को 1-0 से आगे कर दिया, जिसे टीम ने निर्धारित समय तक कायम रखा।
एटीके मोहन बागान की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है और टीम के पॉइंट टेबल में टॉपर मुंबई सिटी के समान 16 पॉइंट हो गए हैं। लेकिन गोल अंतर के कारण वह पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है। सीजन की पहली हार के बाद बेंगलुरु सात मैचों के बाद 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम ने अब तक तीन जीते हैं और तीन ड्रॉ भी खेले हैं।
मैच के शुरुआत में ही बेंगलुरु के डिफेंडर जुआनन को येलो कार्ड दिखाया गया। वहीं एटीके मोहन बागान की ओर से 22 वें मिनट में मानवीर सिंह ने गोल करने का प्रयास किया, लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने सेव कर लिया। इसके पांच मिनट बाद ही बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री ने देशोर्न ब्रोउन के असिस्ट पर बॉक्स के बाहर से एक गोल करने का बेहतर प्रयास किया। लेकिन उसे सेव कर दिए गए वहीं मैच के 33 वें मिनट में एटीके मोहन बागान की ओर से ऑस्ट्रेलियन फॉरवर्ड डेविड विलियम्स ने कार्ल मैक्हग से मिले पास को बेंगलुरु के गोलकीपर संधू को चकमा देकर गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। विलियम्स का सीजन का पहला गोल था। इस गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने बेंगलुरु एफसी से 1-0 से बढ़त ले ली। जिसे एटीके मोहन बागान ने मैच खत्म होने तक बरकरार रखा।

रिलेटेड पोस्ट्स