मारिया शारापोवा: खेल, खूबसूरती और कमाई में अव्वल

700 डॉलर से यूं खड़ा किया अरबों का साम्राज्य
नई दिल्ली।
रूस की स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने अपने चाहने वालों को 2020 में दो झटके दिए। सबसे पहले तो उन्होंने फरवरी में टेनिस से संन्यास लेकर सभी को चौंकाया और अब कुछ दिन पहले ही सगाई की खबरों से अपने प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया। 33 वर्षीय शारापोवा टेनिस से दूर होने के बाद अब ब्रिटिश व्यवसायी के साथ नए रिश्ते की शुरुआत कर सार्वजनकि तौर पर सगाई का ऐलान कर चुकी हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं शारापोवा की उस जिंदगी पर जिसमें उन्होंने खेल, खूबसूरती और कमाई के मामले में दुनियाभर में अपना डंका बजाया।
मारिया शारापोवा ने 17 साल के टेनिस करियर को इसी साल 32 साल की उम्र में अलविदा कह दिया और टेनिस से दूर हो गईं लेकिन उससे पहले उन्होंने वह सारे मुकाम हासिल किए जो किसी भी खिलाड़ी का सपना होते हैं। शारापोवा जब सात साल की थीं तब अपने पिता के साथ रूस छोड़कर मात्र 700 डॉलर लेकर अमेरिका पहुंची थीं। वहां उन्होंने कई चुनौतियों का सामना करते हुए टेनिस के गुर सीखने शुरू किए और फिर दस साल बाद 17 साल की उम्र में दिग्गज सेरेना विलियम्स को हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने तब 2004 में विम्बलडन का खिताब जीतने के साथ ही पांच करोड़ रुपये की अपनी पहली कमाई की।
इसके बाद यह टेनिस खिलाड़ी यहीं नहीं रुकी और 32 साल की उम्र तक चार और ग्रैंडस्लैम के खिताब अपनी झोली में डाल लिए। शारापोवा टेनिस कोर्ट में जितनी शानदार थीं, खूबसूरती में भी वह किसी अभिनेत्री से कम नहीं थीं, यही कारण रहा कि कोर्ट के अलावा अलग-अलग ब्रांड भी उनसे जुड़ते रहे और उनसे करोड़ों-अरबों का करार करते रहे। शारापोवा की कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह 11 साल तक दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वाली महिला एथलीट थीं। यही नहीं रिटायरमेंट के वक्त भी वह तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला टेनिस खिलाड़ी और कुल मिलाकर आठवीं सबसे अधिक वेतन पाने वाली टेनिस खिलाड़ी थीं और इसमें केवल  38.8 मिलियन डॉलर की कमाई ही उन्होंने टेनिस से की।
उनकी अधिकतर कमाई अलग-अलग ब्रांड के एम्बेसडर के तौर पर थी, उन्होंने नाइकी, सैमसंग, लैंड रोवर, पोर्शे जैसे दुनिया के बड़े ब्रांड्स के साथ करार किया था जिनसे उन्हें करोड़ों और अरबों में कमाई होती थी। फोर्ब्स के अनुसार, शारापोवा ने 2011 से 2012 तक कुल 27.1 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसमें सिर्फ 5 मिलियन डॉलर ही उन्होंने टेनिस की जीत से कमाए थे। 2010 में उन्होंने नाइकी के साथ आठ साल के लिए करार किया था जिससे उन्हें 70 मिलियन डॉलर (करीब पांच अरब रुपये) की कमाई हुई थी। हालांकि 2016 में डोपिंग स्कैंडल में फंसने और दो साल का बैन झेलने की वजह से उनकी कमाई में कुछ कमी आई थी और वह फोर्ब्स की अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची से बाहर हो गई थीं बावजूद इसके रिटायरमेंट के वक्त फोर्ब्स द्वारा उनकी कुल कमाई का अनुमान 325 मिलियन डॉलर (23 अरब रुपये) लगाया गया है। 

रिलेटेड पोस्ट्स