प्रीमियर हैंडबॉल लीग पर कोरोना का दंश

अब अगले साल होगी प्रतियोगिता
नयी दिल्ली।
प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) के पहले टूर्नामेंट को कोविड-19 महामारी में खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर खतरे के कारण शुक्रवार को अगले साल के लिए स्थगित कर दिया गया। इस लीग का आयोजन 24 दिसंबर से 10 जनवरी के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में होना था। लीग की नई तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है। 
भारतीय हैंडबॉल महासंघ (एचएफआई) के उपाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारे लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। हम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुरुआती टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहते थे लेकिन मौजूदा हालात के कारण सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी इंतजाम करना सम्भव नहीं है। कोई भी चूक हमारे खिलाड़ियों और इससे जुड़े अन्य लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल सकती है।

रिलेटेड पोस्ट्स