पहलवान अंशु मलिक ने बचाई भारत की लाज

मौजूदा कुश्ती विश्व कप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय
बेलग्रेड।
बेलग्रेड में आयोजित कुश्ती विश्व कप में पहलवान अंशु मलिक ने रजत पदक अपने नाम किया। 57 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में मैसिडोनिया की अनातासिया निकिता ने उन्हें मात दी। 18 वर्षीय अंशु जूनियर व सब जूनियर वर्ग में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं। सच कहें तो इस पहलवान बेटी ने चांदी का पदक जीतकर भारत की लाज बचाई है वरना हमारे पुरुष और महिला पहलवानों को एक-एक कर पराजय का सामना करना पड़ा है।
अंशु ने एलोना को 4-2 के अंतर से हराया था। क्वार्टर फाइनल में अंशु मलिक ने जर्मनी की पहलवान लौरा मर्टेंट को तीन-एक से पराजित किया। रूसी पहलवान वेरोनिका चुमिकोवा को 7-4 से हराकर अंशु ने फाइनल में जगह बनाई। मलिक ने कोरोना की आपदा को अवसर बनाते हुए पूरा फायदा उठाया। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपने गांव के स्कूल में ही जमकर मेहनत की थी। अंशु ने रोम में हुई वर्ल्ड रैंकिंग सीरीज रेसलिंग चैम्पियनशिप और एशिया चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। इसके अलावा जूनियर एशिया चैम्पियनशिप में अंशु मलिक स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स