एडिलेड टेस्ट के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन की घोषणा

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसम्बर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है। शुभमन गिल, पंत को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उमेश यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। 
ओपनर के तौर एक बार फिर से पृथ्वी शॉ के ऊपर विश्वास किया गया है, जबकि उनके जोड़ीदार के तौर पर मयंक अग्रवाल को चुना गया है। हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया है, वहीं प्रैक्टिस मैच में शतक लगाने के बावजूद ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। रविचंद्रिन अश्विन टीम में इकलौते स्पिनर के रूप में मौजूद हैं, जबकि तीन गेंदबाजों को टीम में रखा गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के अलावा उमेश यादव को तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है।  
लिमिटेड ओवर की क्रिकेट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल को टीम में जगह नहीं दी गई है। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजर्मी पर पहली बार पिंक बॉल से खेलती दिखाई देगी। टीम इंडिया ने अबतक पिंक बॉल से महज एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें टीम को बांग्लादेश के खिलाफ आसान जीत मिली थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम का रिकॉर्ड पिंक बॉल से काफी दमदार रहा है और टीम इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को हरा चुकी है। 

विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की शुरुआत हो रही है। पहला मैच एडिलेड में खेला जाना है जो कि एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस मैच के शुरू होने के एक दिन पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। इस टीम में ओपनिंग जोड़ी के लिए मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को चुना गया है। हालांकि फैन्स इस बात की उम्मीद कर रहे थे कि टीम मैनेजमेंट पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भी मौका देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। फैन्स का यही हाल विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह ऋद्धिमान साहा को चुने जाने पर भी है। गिल की जगह पृथ्वी और पंत की जगह साहा को चुने जाने पर फैन्स ने बीसीसीआई पर जमकर भड़ास निकाली है।
फैन्स साहा की जगह पंत को टीम में चुनने की उम्मीद इसलिए कर रहे थे क्योंकि पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और उन्होंने जोरदार शतक जड़ा था। इसके उलट साहा बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। फैन्स यही उम्मीद शुभमन गिल के लिए भी कर रहे थे क्योंकि उन्होंने प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी शॉ के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन किया था।
बीसीसीआई द्वारा घोषित इस टीम में रविचंद्रन अश्विन इकलौते स्पिनर हैं, जबकि तीन गेंदबाजों को टीम में रखा गया है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी के अलावा उमेश यादव को तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम में रखा गया है। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

रिलेटेड पोस्ट्स