पेरिस में एक दिन फंसकर बेलग्रेड पहुंची कुश्ती टीम

ऐसे निकल पाए ग्रीको रोमन पहलवान
रवि, दीपक, साक्षी खेलने वाले हैं प्रमुख पहलवान
नई दिल्ली।
बेलग्रेड कुश्ती विश्व कप में खेलने जा रहे ग्रीको रोमन पहलवान एक दिन पेरिस में फंसे रहे। भारतीय कुश्ती संघ के हस्तक्षेप के बाद पहलवानों को एक दिन बाद बेलग्रेड पहुंचना संभव हो पाया वरना उनका टूर्नामेंट में भाग लेना संभव नहीं हो पाता। पहलवानों की एक नहीं बल्कि दो-दो फ्लाइट छूटने के कारण ऐसा हुआ।
बेलग्रेड कुश्ती विश्व कप में आठ-आठ पुरुष-महिला (फ्रीस्टाइल) और आठ ग्रीको रोमन पहलवानों को भाग लेना है। ग्रीको रोमन पहलवानों के मुकाबले आज से शुरू होने हैं, जिसके चलते टीम दो दिन पहले ही दिल्ली से रवाना हो गई। टीम के साथ रेफरी सत्यपाल मलिक भी थे। टीम का दिल्ली से एयरलाइंस से टिकट था। उस एयरलाइंस ने टीम को बोर्डिंग नहीं करने दी, जिसके चलते डेढ़ घंटे बाद पेरिस के लिए जाने वाली एक अन्य एयरलाइंस टीम को रवाना किया गया।
पेरिस पहुंचने पर टीम को इमिग्रेशन के फॉर्म भरने थे जिसमें देर हो गई और कनेक्टिंग फ्लाइट में महज डेढ़ से दो घंटे का समय था। नतीजन पेरिस में यह फ्लाइट छूट गई। अब सारे पहलवान पेरिस एयरपोर्ट पर फंस गए। घटना का पता जब कुश्ती संघ को लगा तो उन्होंने प्रयासों के बाद एयरपोर्ट पर ही होटल में रात में टीम को रुकाया और अगले दिन की बेलग्रेड के लिए फ्लाइट ली। तब जाकर टीम वहां पहुंच पाई।
इस दौरान सत्यपाल मलिक को रेफरी क्लीनिक में भाग लेना था, लेकिन वह इस क्लीनिक में भाग नहीं ले पाए। नियमानुसर अगर कोच रेफरी क्लीनिक में भाग नहीं ले पाता है तो उसे टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका नहीं निभाने दी जाती है, लेकिन कुश्ती संघ ने यूडब्लूडब्लू को सारी घटना के बारे में बताया। इसके बाद मलिक को टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका निभाने की इजाजत मिली।
पुरुष और महिला फ्रीस्टाइल पहलवानों को आज रात बेलग्रेड के लिए रवाना होना है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पहलवानों में रवि कुमार (57), नरसिंह यादव (74), दीपक पूनिया (86), साक्षी मलिक (62), निर्मला देवी (50) प्रमुख हैं। बजरंग, विनेश के अलावा कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण दिव्या काकरान इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। लॉकडाउन के बाद पहलवानों का यह पहला टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए पहलवानों और कोच का बाउट से पहले और बाद में तापमान नापा जाएगा।

रिलेटेड पोस्ट्स