विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सुजाता की स्वर्णिम तिकड़ी

82.5+ किलोग्राम भारवर्ग में तीन स्वर्ण जीतकर बढ़ाया भारत का गौरव

खेलपथ प्रतिनिधि

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में चार से सात दिसम्बर तक हुई विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में झारखण्ड की इंटरनेशनल पावरलिफ्टर सुजाता भकत ने स्वर्णिम तिकड़ी लगाकर भारत के गौरव को चार चांद लगाए। सुजाता ने 82.5+ किलोग्राम भारवर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीते। इससे पूर्व सुजाता विश्व पुलिस खेलों में पांच स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर झारखण्ड और हिन्दुस्तान को गौरवान्वित कर चुकी हैं।

खेलों को पूरी तरह से समर्पित सुजाता भकत ने अमरावती से रांची लौटने के बाद खेलपथ से बातचीत में बताया कि कोरोना संक्रमण ने खेल गतिविधियों को काफी प्रभावित किया है। इससे खिलाड़ियों को पर्याप्त अभ्यास के मौके नहीं मिल पाए। अमरावती जाने से पहले मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन समय रहते सामान्य हो गई और 82.5+ किलोग्राम भारवर्ग में तीन स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की।

वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग फेडरेशन (लंदन) के पदाधिकारियों और इंडियन पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के आयोजकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रतियोगिता में उस तरह का कम्पटीशन देखने को नहीं मिला जैसी कि उम्मीद थी। खुशी की बात है कि संकट के इस दौर में विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप हो सकी।

गौरतलब है कि अमरावती में हुई विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय पावरलिफ्टरों का चयन 27 से 29 सितम्बर 2019 को तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में सम्पन्न राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। पहले यह विश्व पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप दिसम्बर 2019 में गुवाहाटी आसाम में होनी थी किन्तु कोरोना की वजह से स्थगित होकर चार से सात दिसम्बर 2020 को अमरावती में आयोजित की गई।

रिलेटेड पोस्ट्स