युजवेंद्र चहल ने कहा- 10 मिनट पहले पता चला था खेलने के बारे में
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले युजवेंद्र चहल ने बताया है कि उनको 10 मिनट पहले इस बात की जानकारी मिली थी कि वह मैदान पर जाने वाले हैं। चहल को रविंद्र जडेजा के स्थान पर बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी मैदान पर आने की अनुमति मिली थी। चहल ने पहले टी20 में अपने चार के ओवर में स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया टीम को घुटने टेकने पर मजबूत कर दिया था।
युजवेंद्र चहल ने मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कहा, 'यह एक शानदार एहसास, कोई प्रेशर नहीं था मेरे ऊपर जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, फिर मुझे पता लगा कि मैं खेलने वाला हूं। 10 से 15 मिनट पहले मुझे इस बात का पता लगा कि मैं खेलूंगा।' चहल को पहले और दूसरे वनडे में काफी मार पड़ी थी और वह विकेटों के लिए तरसते नजर आए थे, लेकिन पहले टी20 में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद चहल ने कहा, 'मैंने अपनी वनडे मैचों की गलतियों से सीखा कि मैं कहां गेंदबाजी कर रहा था फ्लाइट के साथ। पहली पारी में स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था और मैंने अपने प्लान के हिसाब से गेंदबाजी की।'
चहल ने पहले टी20 मुकाबले में अपने चार ओवर में सिर्फ 25 रन देकर तीन विकेट झटके थे। डार्सी शॉर्ट और आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दी थी, लेकिन चहल जैसे ही गेंदबाजी पर आए, उन्होंने पहले फिंच और फिर स्मिथ को आउट करके मैच का रूख भारत की तरफ पलट दिया। चहल का तीसरा शिकार मैथ्यू वेड रहे थे।