आंद्रे आगासी ने बताया कि टेनिस के बाद कैसे बदली जिन्दगी

कोरोना महामारी को खेलों के लिए बताया कठिन समय
नई दिल्ली।
अमेरिका के पूर्व टेनिस प्लेयर आंद्रे अगासी ने कोविड महामारी को खेलों के लिए यह कठिन समय बताया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस महामारी ने हमें परिवार के नजदीक ला दिया है। आगासी ने कहा कि उन्हें नहीं पता इस महामारी की वजह से खिलाड़ी कब तक अपने खेल से दूर रहेंगे। उन्होंने कहा, "सबसे मुश्किल हिस्सा अनजान है। आप नहीं जानते कि आप कब खेल पाएंगे और परिस्थितियां कैसी रहने वाली हैं। इसलिए अनजान कठिन है। यह न जानना एक बड़ी बात है कि हम कब खेल पाएंगे।" 
हिन्दुस्तान लीडरशिप समिट 2020 के पांचवें दिन आंद्रे अगासी ने बच्चों की शिक्षा पर भी अपनी राय रखी और कहा कि अभिभावक बच्चों को पढ़ाएं, लेकिन वे जिंदगी में जो करना चाहते हैं उन्हें करने दें। उन्होंने कहा कि माता-पिता द्वारा अपनी मर्जी को बच्चों पर थोपना सबसे बड़ा अपराध है। आंद्रे अगासी ने कहा, ''जिंदगी में विकल्प की कमी होना बड़ी बात थी। मुझे लगता है कि बहुत से बच्चों को शिक्षा की आवश्यकता है तो मैं असफलता महसूस करता हूं। मैं सरकार के लिए इंतजार करते हुए थक गया।'' आंद्रे अगासी ने कहा, "जब आप टेनिस से अलग होते हैं यह लगभग पीटीएसडी की तरह है, जैसे ड्रग्स के बाद ड्रग्स लेना बंद कर दें। जिंदगी बोरिंग हो जाती है।" अगासी ने कहा, "आप जिंदगी का एक तिहाई हिस्सा दो तिहाई जिंदगी के लिए बिना तैयारी करते हुए बिताते हैं। जब आप खेल जल्दी शुरू करते हैं, बैलेंस जरूरी है। इसलिए आप देखते हैं कि बहुत से लोग रिटायरमेंट में संघर्ष करते हैं। 
मैं एजुकेशन सेक्टर के लिए इसलिए काम कर रहा हूं क्योंकि मुझे टेनिस में कम उम्र में जाना पड़ा। मैंने स्कूल को मिस किया। मैंने बच्चों बिना विकल्प वाले बच्चों को मौका दिया। मैं लकी हूं कि उन बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था कर रहा हूं जिनके पास अवसर नहीं हैं। खेल में जल्दी जाने की कीमत चुकानी होती है।" अगासी ने कहा, "यह तय करें कि सफलता क्या है, पैसा या खेल में सबसे अच्छा होना, यह चुनाव करना है। बच्चों के लिए शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना मुझे संतोष देता है।"

रिलेटेड पोस्ट्स