संक्रमित क्रिकेटर नहीं कर सकेंगे प्रैक्टिस
न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ट्रेनिंग की मंजूरी देने से किया इंकार
क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। इसके 10 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री ने संक्रमित खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी देने से इंकार कर दिया है। सभी खिलाड़ी क्राइस्टचर्च के होटल में ही आइसोलेट हैं। पाकिस्तान की टीम 23 नवंबर को न्यूजीलैंड पहुंची थी।
न्यूजीलैंड हेल्थ मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ ने आइसोलेट खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की मंजूरी नहीं देने का फैसला किया है। वे 14 दिन की आइसोलेट पीरियड पूरा करने के बाद ही टीम के साथ ट्रेनिंग कर सकते हैं।
न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ एशले ब्लूमफील्ड ने कहा,” टीम में संक्रमण बढ़ने की अशंका को देखते हुए खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने मंजूरी नहीं देने का फैसला किया गया है। हम किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।”
पाकिस्तान की टीम 3 टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलना है। पहला टी-20 18 दिसंबर, दूसरा 20 दिसंबर और तीसरा टी-20 22 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं, पहला टेस्ट 26 दिसंबर से माउंट मॉउंगनुई और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।