संतुलित टीम इंडिया देगी कड़ी चुनौती!

आस्ट्रेलिया के साथ टी20 शृंखला आज से
कैनबरा।
एक दिवसीय शृंंखला में विकल्पों की कमी के कारण मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 शृंंखला में आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती दे सकती है क्योंकि उसके पास विकल्पों की भरमार है। मैच का समय दोपहर 1.40 से है। वनडे शृंंखला में 1-2 से मिली हार ने इस 50 ओवरों के प्रारूप में भारत की कमजोरियों की कलई खोल दी। टी20 में हालांकि भारत के पास काफी संतुलित टीम है। 
वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और वनडे क्रिकेट में पदार्पण के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाले टी नटराजन गेंदबाजी को संतुलन देते हैं। टी20 में सुंदर के साथ कार्तिक भी छोटे स्पैल डाल सकते हैं। यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन शुक्रवार को टी20 क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। मानुका ओवल की पिच से स्पिनरों और तेज गेंदबाजों, दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है। ऐसे में देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कौन करेगा, मोहम्मद शमी या दीपक चाहर।

रिलेटेड पोस्ट्स