पांड्या-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास

तोड़ा आस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 साल पुराना रिकॉर्ड
कैनबरा।
भारतीय टीम ने अपने दोनों ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाल लक्ष्य खड़ा किया और 13 रन से मुकाबला जीत क्लीन स्वीप से बचा लिया। कैनबरा में खेले गए तीसरे वनडे में दोनों ही खिलाड़ियों ने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को न सिर्फ उबारा बल्कि उसे एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए।
दोनों खिलाड़ियों ने अपने अर्धशतक पूरे किए और रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। इनके बीच छठे विकेट के लिए 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई। इस दौरान दोनों की जोड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। जडेजा और पांड्या की जोड़ी ने अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले सदागोपन रमेश और रोबिन सिंह ने 1999 में कोलम्बो में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रनों की साझेदारी की थी।
इसके अलावा जडेजा-पांड्या की जोड़ी के नाम अब एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के लिए छठे विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 32वें ओवर में विराट कोहली के रूप में पांचवां झटका लगा। इसके बाद हार्दिक और जडेजा ने धीरे-धीरे भारतीय पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। जडेजा हालांकि शुरुआत में बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन आखिरी में उन्होंने अपना गियर बदला और चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उधर पांड्या भी टी-20 मोड में रन बनाते रहे, इसका परिणाम यह हुआ कि इस जोड़ी के दम पर भारत ने आखिरी 10 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 111 रन बनाए, जिसमें 86 रन अंतिम छह ओवर्स से आए।
पांड्या ने जहां 76 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 92 रनों की नाबाद पारी खेली वहीं जडेजा ने 50 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के लिए यह मुकाबला और भी खास रहा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एकदिवसीय क्रिकेट में सातवें नंबर पर अर्धशतकीय पारी खेली, जो भारत की तरफ से 12 साल बाद हुआ। इससे पहले 2008 में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रॉबिन उथप्पा ने 51 रन की पारी खेली थी। 
इसके अलावा रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत की तरफ से वनडे में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बने। इस मामले में सातवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अभी भी कपिल देव के नाम पर है। कपिल ने 1980 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 75 रन की पारी खेली थी।

रिलेटेड पोस्ट्स