पुरुषों से पहले क्वालीफाई कर सकती है महिला टीम

विश्वकप फुटबाल 2027
मुंबई।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को कहा कि कम तवज्जो मिलने के बावजूद राष्ट्रीय महिला टीम फीफा विश्व कप के लिये पुरुष टीम से पहले क्वालीफाई कर सकती है। पटेल ने कहा कि एआईएफएफ को उम्मीद है कि पटेल से सहमति जताते हुए खेल मंत्रालय ने एआईएफए से महिला टीम के 2027 विश्व कप के लिये क्वालीफाई करने के लक्ष्य को लेकर रोडमैप तैयार करने को कहा। 
पटेल ने अंडर-17 महिला विश्व कप टीम के सदस्यों से वर्चुअल बातचीत में कहा, ‘महिला टीम की रैंकिंग पुरुष टीम से बेहतर है जबकि महिला फुटबॉल को उतनी तवज्जो भी नहीं मिल पाती है।’ खेल मंत्री किरेन रिजिजू की मौजूदगी में हुई बातचीत में उन्होंने कहा , ‘मुझे लगता है कि महिला टीम विश्व कप के लिये पुरुष टीम से पहले क्वालीफाई कर लेगी। मुझे 2027 विश्व को लेकर उम्मीद है। हम टीम का सहयोग करते रहेंगे।’ 

रिलेटेड पोस्ट्स