बायो बबल में हो सकते हैं डोमेस्टिक सीजन के क्रिकेट मैच

चंडीगढ़/पंचकूला। चंडीगढ़ में होने वाले डोमेस्टिक क्रिकेट मैच बायो बबल में करवाए जा सकते हैं। मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने चंडीगढ़ में वैन्यू की समीक्षा करते हुए यूटीसीए के अध्यक्ष संजय टंडन द्वारा दिए सुझावों पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की है। जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल दो दिन के दौरे पर चंडीगढ़ आए हुए हैं। दोनों ने आगामी सीजन के प्रबंधों की समीक्षा की। 
वे सभी वैन्यू सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम, सेक्टर 26 स्थित गर्वमेंट स्कूल और आईटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में गए। वहां प्रबंधों को देखकर उन्होंने और अधिक प्रभावी बनाने के लिये यूटीसीए को सुझाव दिये हैं।  
अलग से सुरक्षित माहौल में रखे जाएंगे खिलाड़ी
संजय टंडन ने बताया कि बीसीसीआई के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन आईपीएल की अपार सफलता के बाद अब भारत में बीसीसीआई का डोमेस्टिक सीजन बायो बबल में आयोजन करवाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि बायो बबल एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें खिलाड़ियों को अलग से सुरक्षित माहौल में रखा जाता है जिसके लिये यूटीसीए तैयार है। बीसीसीआई के खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है जिसके लिये यह पहल की जा रही है। 

रिलेटेड पोस्ट्स