यौन शोषण के आरोपी कप्तान पर पाकिस्तान बोर्ड चुप
पीसीबी ने कहा- बाबर टीम के कप्तान बने रहेंगे
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तीनों फॉर्मेट (वनडे, टी-20, टेस्ट) टीम के कप्तान बाबर आजम पर लगे यौन शोषण के मामले पर चुप्पी साध रखी है। हाल ही में एक लड़की ने बाबर पर 10 साल तक यौन शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। पीड़ित ने PCB से बाबर को कप्तानी से हटाने की मांग भी की थी।
इस पर PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वसीम खान ने कहा कि बाबर पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य हैं। वे तीनों फॉर्मेट के कप्तान बने रहेंगे।
बाबर टीम की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं: वसीम
वसीम ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं आपको यह विश्वास दिलाता हूं कि जब तक पाकिस्तान बोर्ड में एहसान मनी (चेयरमैन) और मैं रहूंगा, तब तक बाबर भी कप्तान बने रहेंगे। हमने उन्हें कप्तान बनाया, क्योंकि वे हमारे बेस्ट बैट्समैन हैं। युवा और मानसिक तौर पर वे काफी मजबूत हैं। वे तीनों फॉर्मेट की कमान बेहतर तरीके से संभाल सकते हैं।’’
यह समय बाबर के साथ आगे बढ़ने का है: वसीम
CEO ने कहा, ‘‘वह हमारा सबसे अच्छा सिलेक्शन है, क्योंकि वह बेहतर भविष्य है। वह हमारा सबसे अच्छा बल्लेबाज है और दिन ब दिन उनका खेल बेहतर हो रहा है। उनकी मजबूत मानसिक स्थिति का पता व्हाइट बॉल फॉर्मेट (सीमित ओवरों) के पहले ही मैच में पता चल गया था। जब अजहर अली शानदार खेल रहे थे, तब हमने उन्हें कमान सौंपी थी। अब बाबर के साथ आगे बढ़ने का समय है। वे टेस्ट में भी बेस्ट कैप्टन बनेंगे।’’
पीड़ित हामीजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बाबर ने शादी का झांसा देकर 10 साल तक उनका यौन शोषण किया। 2015 में प्रेग्नेंट हुई तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। 2020 में उन्होंने मुझसे शादी करने से साफ मना कर दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तानी न्यूज चैनल '24 न्यूज HD' ने दिखाया था।