फिर चमके स्मिथ, आस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे और सीरीज जीती

सिडनी। आस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ की 64 गेंद में 104 रन की शतकीय पारी से रनों का पहाड़ खड़ा करके रविवार को यहां दूसरे वनडे में भारत को 51 रन से शिकस्त देकर 3 मैचों की शृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के शतक के अलावा 4 अर्धशतकीय पारियों से 4 विकेट पर 389 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। 
भारत के लिये 390 रन का लक्ष्य काफी बड़ा साबित हुआ जो कप्तान विराट कोहली (89) और लोकेश राहुल (76) के अर्धशतकों के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 338 रन ही बना सकी। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के शिखर धवन (30) और मंयक अग्रवाल (28) ने शुरूआत बाउंड्री से की। मेहमान टीम ने 6.1 ओवर में 50 रन का स्कोर पार कर लिया था। हालांकि तेजी से रन जुटाने के प्रयास में धवन विकेट गंवा बैठे। फिर कोहली उतरे और भारतीय कप्तान ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाते हुए भारत को लक्ष्य का पीछा करने की दौड़ में बनाये रखा। लेकिन तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी सफलता दिलायी जब उनकी गेंद पर मोइजेस हेनरिक्स ने मिडविकेट पर डाइव करते हुए कोहली का कैच लपक लिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने लोकेश राहुल के साथ मिलकर कुछ बड़े शॉट जमाये। राहुल अपनी 66 गेंद की पारी के दौरान पांच छक्के और चार चौके जमाकर पवेलियन पहुंच गये। 
इसके बाद भारतीय टीम की उम्मीद टूट गयी। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने 10 ओवर में 67 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। स्मिथ के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 77 गेंद में 83 रन बनाये जबकि कप्तान आरोन फिंच ने 60 रन का योगदान दिया। मार्नस लाबुशेन ने 70 और बिग हिटर मैक्सवेल ने नाबाद 63 रन बनाये। 

रिलेटेड पोस्ट्स