दूसरे वनडे में वापसी करने के इरादे से उतरेगा भारत

सीरीज को अपने नाम करने पर होगी कंगारू टीम की नजर
नई दिल्ली।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार (29 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को 66 रनों से हराया था। ऐसे मे इस मुकाबले में टीम इंडिया वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे वनडे में जीत हासिल करके सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का ही प्रदर्शन काफी फीका रहा था, जिसको देखते हुए कप्तान विराट कोहली टीम में बदलाव कर सकते हैं। 
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले वनडे मैच में मिली करारी शिकस्त के बाद दूसरे एकिदवसीय मुकाबले में टीम बदलाव कर सकते हैं। पहले वनडे मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल को आजमाया गया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था ऐसे में देखना होगा कि कोहली इस मैच में उनके साथ जाते हैं या फिर केएल राहुल से ओपन कराते हैं। श्रेयस अय्यर अपनी फॉर्म से जूझते दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में कप्तान उनकी जगह मनीष पांडे को भी आजमा सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में भी नवदीप सैनी पर गाज गिर सकती है। सैनी ने पहले वनडे में अपने 10 ओवर में 83 रन लुटाए थे। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। शार्दुल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। 
पहले वनडे में खेल के हर विभाग में भारतीय टीम को चाऱों खाने चित करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे में जीत दर्ज करके सीरीज को सील करना चाहेगी। पहले मैच में टीम के टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक के हर बल्लेबाज ने बल्ले से योगदान दिया था। ग्लेन मैक्सवेल भी टीम की तरफ से फॉर्म में लौट चुके हैं। हालांकि मार्कस स्टोयनिस की फिटनेस को लेकर संदेह  बरकरार है। स्टोयनिस को पहले वनडे के दौरान गेंदबाजी करते हुए पेट के आसपास समस्या हुई थी और वह मैदान से बाहर चल गए थे, अगर वह फिट नहीं होते हैं, तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में मोइसेस हेनरिक्स को मौका मिल सकता है। 
हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमें वनडे क्रिकेट में अबतक 141 बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 79 बार जीत ऑस्ट्रेलिया टीम को मिली है, जबकि 52 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। भारत के अगर ऑस्ट्रेलिया सरजर्मी पर रिकॉर्ड की बात करें तो यहां टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 मैच खेले हैं, जिसमें से भारतीय टीम सिर्फ 13 में जीत हासिल कर सकी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 37 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 
पिच रिपोर्ट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी के लिए एकदम अनुकूल नजर आई थी। गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आ रही थी, जिसके चलते मुकाबले में 600 से अधिक रन बने थे। एससीजी के मैदान पर अबतक कुल 158 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 89 में जीत मिली है, जबकि चेस करने वाली टीम ने 62 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इस मैदान का पहली पारी में एवरेज स्कोर 223 रहता है, जबकि दूसरी पारी में यह घटकर 188 का रह जाता है। सिडनी के इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। पिछले छह वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। 
दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग XI
भारत का संभावित प्लेइंग XI: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर/मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/ कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी/शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया का संभावित प्लेइंग XI: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोयनिस/ मोइसेस हेनरिक्स, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा

रिलेटेड पोस्ट्स