ब्रिक्स देशों के बीच खेलों में सहयोग को बढ़ावा

केंद्र सरकार ने एमओयू को दी मंजूरी
नई दिल्ली।
भारत में खेलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक बड़ा करार किया है। मंत्रिमंडल ने ‘फिजिकल कल्चर’ और खेलों के क्षेत्र में सहयोग के लिए ब्रिक्स देशों के बीच समझौते पत्र (एमओयू) को स्वीकृति दी। 
प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी बयान में सरकार ने कहा, ‘पांच देशों के बीच खेल के क्षेत्र में सहयोग से खेल विज्ञान, खेल मेडिसिन, कोचिंग तकनीक आदि क्षेत्रों में समझ और विशेषज्ञता में विस्तार में मदद मिलेगी, नतीजतन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में हमारे खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होगा और ब्रिक्स सदस्य देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’
उन्होंने कहा, ‘पांच देशों के बीच खेल के क्षेत्र में सहयोग से उत्पन्न होने वाले लाभ, सभी खिलाड़ियों को उनकी जाति, पंथ, क्षेत्र, धर्म और लिंग के बावजूद समान रूप से लागू होंगे।’ ब्रिक्स पांच उभरते हुए देशों का समूह है जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। ये पांच देश विश्व जनसंख्या के लगभग 42 प्रतिशत, जीडीपी के 23 प्रतिशत, क्षेत्र के 30 प्रतिशत और वैश्विक उद्योग के 18 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स