ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत का एकदिनी रिकॉर्ड बेहद खराब

छह दिसम्बर, 1980 को मेलबर्न में सुनील गावस्कर की टोली ने किया था जीत से आगाज
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
छह दिसम्बर, 1980 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड गवाह बना था भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबला का। इस मैच में भारत के कप्तान सुनील गावस्कर थे जबकि ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई ग्रैग चैपल ने की थी। भारत ने कंगारू की टीम को इस मुकाबले में 66 रनों से हराया था। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मिली वह जीत यकीनन ऐतिहासिक थी, लेकिन उस जीत के बाद से लेकर अब तक भारत ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर सिर्फ 13 मुकाबलों में ही हरा सका है, जिसमें यह जीत भी शामिल है। 
कल 27 नवम्बर से शुरू हो रही दोनों देशों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम में वो दमखम दिखाई देता है, जिसके बूते वह साल 2018-19 में किए गए कारनामे को दोहरा सकती है। हालांकि, आंकड़ों से भी मुंह नहीं फेरा जा सकता है, जो पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाते हैं। 
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे क्रिकेट में 140 बार एक दूसरे से भिड़ चुके हैं, जिसमें से 78 में जीत कंगारू टीम के हाथ लगी है, जबकि 52 मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर भारत ने 51 वनडे मुकाबले खेले हैं और टीम इंडिया को सिर्फ 13 मैचों में जीत मिली है, जबकि 36 मैचों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने नाम किया है। साफ है अगर आंकड़ों पर विश्वास करें तो भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीत कभी भी आसान नहीं रही है और हर एक जीत के लिए टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। 
टीम इंडिया के पक्ष में जो एक चीज जाती है और वह है कोहली एण्ड कम्पनी का ऑस्ट्रेलिया का पिछला दौरा, जहां टीम ने वनडे सीरीज में आरोन फिंच की कप्तानी वाली टीम को 2-1 से धूल चटाई थी। हालांकि, इस बात को भी नहीं भूलना होगा कि उस सीरीज में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ बैन के चलते नहीं खेले थे। स्टीव स्मिथ ने एकदिवसीय क्रिकेट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में पिछले आठ मैचों में 66.71 के औसत से 467 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक तथा एक पचासा शामिल है वहीं, वॉर्नर ने भी टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में खेली पिछली नौ पारियों में 43.44 के औसत से 391 रन जड़े हैं। 

रिलेटेड पोस्ट्स