संगीता-बजरंग ने आठवां फेरा ले बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया

नवदम्पति ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया
खेलपथ प्रतिनिधि
चरखी दादरी।
द्रोणाचार्य अवार्डी महाबीर पहलवान की तीसरे नम्बर की बेटी व दंगल गर्ल गीता-बबिता की छोटी बहन संगीता फोगाट ने बुधवार को अपने पैतृक गांव बलाली में विश्व के नम्बर वन पहलवान बजरंग पूनिया के साथ आठवां फेरा लेते हुए बेटी बचाओ अभियान को आगे बढ़ाया। इस दौरान नवदम्पति ने एक-एक पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का आह्वान भी किया। दोनों ने साधारण व पारम्परिक रीति-रिवाज, बिना दहेज के साथ शादी करके आने वाली पीढ़ी के लिए नई मिसाल कायम की है।
फोगाट बहनों गीता-बबिता की छोटी बहन रेसलर संगीता फोगाट की बुधवार को दादरी के गांव बलाली में हरियाणवी विधि-विधान व पारम्परिक परम्परा अनुसार बजरंग पूनिया के साथ साधारण तरीके से शादी हुई। संगीता के पिता के घर में जयमाला और शादी की रस्म पूरी की गई। 
शादी में बजरंग पूनिया 21 बारातियों के साथ दुल्हन को लेने पहुंचे थे। इस बार कोरोना को देखते हुए सिर्फ पारिवारिक व रिश्तेदारों को ही बुलाया गया था। आने वाले मेहमानों को कोरोना एडवाइजरी अनुसार मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करने के लिए बार-बार आह्वान किया गया। महावीर पहलवान के घर में वरमाला के लिए तैयार किए गए पंडाल में संगीता व बजरंग ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। गीता व बबिता फोगाट के विवाह की तरह संगीता ने भी शादी में सात के बजाए आठ फेरे लिए।
शादी समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, गीता फोगाट के पति व पहलवान पवन सरोहा, विनेश फोगाट के पति व पहलवान सोमबीर राठी, बबिता फोगाट के पति विवेक सुहाग और विदेशी कोच सहित कई अंतरराष्ट्रीय पहलवान शामिल हुए।  

रिलेटेड पोस्ट्स