रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा पहले दो टेस्ट मैच से बाहर

श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका
बीसीसीआई के आधिकारिक बयान का इंतजार
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र की माने तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा दोनों ही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। ऐसे में टीम मैनेजमेंट रोहित के कवर के तौर पर श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में जगह दे सकता है। 
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया था। उस समय रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे, ऐसे में उनको वनडे, टी20 और टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई थी। बाद में रोहित को टेस्ट टीम में शामिल किया गया, जबकि लिमिटेड ओवर सीरीज से उन्हें आराम दिया गया। रोहित और ईशांत दोनों ही बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हैं। एक बीसीसीआई सूत्र ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'अगर बात टी20 क्रिकेट की होती, जिसमें महज चार ओवर फेंकने हों, तो ईशांत उसके लिए फिट हैं और तुरंत ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। लेकिन पूरी तरह गेंदबाजी करने में उन्हें अभी चार सप्ताह का समय और लगेगा।' 
दोनों पूरी तरह फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। पहले टेस्ट मैच के बाद कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर रहेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे। ऐसे में रोहित अगर टीम से नहीं जुड़ते हैं तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर को रोहित की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल
 
तारीख मैच डिटेल्स ग्राउंड भारतीय समय
27 NOV, 2020 पहला वनडे मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
29 NOV, 2020 दूसरा वनडे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:10 AM
2 DEC, 2020 तीसरा वनडे मनुका ओवल, कैनबेरा 9:10 AM
4 DEC, 2020 पहला टी20 इंटरनैशनल मनुका ओवल, कैनबेरा 1:40 PM
6 DEC, 2020 दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
6 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 1st प्रैक्टिस मैच ड्रमॉएन ओवल, सिडनी 5:00 AM
8 DEC, 2020 तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 1:40 PM
11 DEC, 2020 इंडिया ए vs ऑस्ट्रेलिया ए, 2nd प्रैक्टिस मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 9:30 AM
17 DEC, 2020 पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल 9:30 AM
26 DEC, 2020 दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
7 JAN, 2021 तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड 5:00 AM
15 JAN, 2021 चौथा टेस्ट मैच द गाबा, ब्रिसबेन 5:30 AM
भारतीय टेस्ट टीमः विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।
ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।
भारत वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाइ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
भारत टी20 टीमः विराट कोहली, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, केएल राहुल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन।
रिलेटेड पोस्ट्स