साइना नेहवाल हिमाचल में खोलेंगी बैडमिंटन अकादमी

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की
नई दिल्ली।
ओलम्पिक पदक विजेता और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हिमाचल प्रदेश में बैडमिंटन अकादमी खोलने की इच्छा जताई है। सायना रविवार को अपने पति और अर्जुन अवॉर्डी परूपल्ली कश्यप के साथ हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुकी हैं। वहां उन्होंने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। हिमाचल परम्परा के अनुसार दत्तात्रेय ने सायना और कश्यप को हिमाचली टोपी, शॉल देकर सम्मानित किया और उन्हें राजभवन की एक फोटो स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की।
इस मौके पर साइना ने कहा कि उत्तर भारत के खिलाड़ियों को बैडमिंटन की कोचिंग लेने के लिए हैदराबाद या बेंगलुरु जाना पड़ता है इसलिए वह हिमाचल में एक अकादमी खोलना चाहती हैं। इस अकादमी में खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग दी जाएगी, ताकि वे विश्व पटल पर देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। तीस साल की खिलाड़ी ने कहा कि अच्छे खेल के लिए कोचिंग की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और कोचिंग अंतरराष्ट्रीय स्तर की होनी चाहिए ताकि प्रदर्शन में निखार आ सके।
साइना ने धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम की भी तारीफ की और कहा कि बहुत सारे खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते थे लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछड़ जाते थे। कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि कई खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए विदेश गए, जबकि यह प्रशिक्षण हिमाचल में भी लिया जा सकता है क्योंकि राज्य में काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक बैडमिंटन की बात है यह एक महंगा खेल है और कई कोचों और सुविधाओं से वंचित है।

रिलेटेड पोस्ट्स