खिलाड़ियों की आयु जांच को होंगे बोन डेंस्टी टेस्टः संदीप सिंह

खेलो इंडिया-2021 की मेजबानी करेगा हरियाणा
खेलपथ प्रतिनिधि
चंडीगढ़।
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले के राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि खेलो इंडिया-2021 गेम्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की वास्तविक आयु जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी जिलों में ‘बोन डेंस्टी टेस्ट’ की व्यवस्था करवाई जाएगी, ताकि ओवरएज संबंधित किसी प्रकार की शिकायतें प्राप्त न हों। 
संदीप सिंह ने कहा कि खेलो इंडिया-2021 गेम्स के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को आपसी तालमेल सुनिश्चित कर कार्य करना होगा। इसके लिए उच्चस्तरीय कमेटियों का गठन किया जाएगा। संदीप सिंह ने बुधवार को चंडीगढ़ में खेल एवं युवा मामले विभाग के अधिकारियों की बैठक में आवश्यक खेल संरचनाओं की उपलब्धता एवं आवश्यकता की सूचियां तैयार करने, प्रमुख आयोजन स्थलों पर खिलाड़ियों के लिए उच्चस्तरीय जिम स्थापित करने, स्कोर बोर्ड संचालन करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 
संदीप सिंह ने कहा कि प्रतिभागियों के रहने की उचित व्यवस्था करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हॉकी जैसे कुछ खेलों का आयोजन चंडीगढ़ में भी किया जा सकता है, जिसके लिए खेल विभाग द्वारा ट्राईसिटी के खेल इंफ्रास्टक्चर व रहने की व्यवस्था की जियो-मैपिंग जल्द करवाई जाए।

रिलेटेड पोस्ट्स