अब शारजाह और दुबई में होगी दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग

हारुन रशीद का कहना संविधान में सभी को बराबरी का दर्जा तो दिव्यांग खिलाड़ी पीछे क्यों?

खेलपथ प्रतिनिधि

आगरा। महिला और पुरुष क्रिकेटरों की इंडियन प्रीमियर लीग के सफल आयोजन के बाद दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया ने शारजाह और दुबई में दिव्यांग क्रिकेटरों के बीच प्रीमियर लीग कराने का साहसिक फैसला लिया है। इस प्रतियोगिता में छह टीमें चेन्नई सुपर स्टार, दिल्ली चैलेंजर, राजस्थान रजवाड़ा, कोलकाता नाइट फाइटर्स, गुजरात हिटर्स तथा मुम्बई आइडियल नाम से खेलेंगी। डीपीएल आयोजन के ज्वाइंट कमिश्नर हैक्टर रविन्द्र दत्त ने बताया कि दिव्यांग प्रीमियर लीग के आयोजन की अनुमति भारत सरकार के विदेश मंत्रालय से मिल चुकी है तथा यह प्रतियोगिता अगले माह खेली जाएगी।

कोरोना संक्रमण के चलते जहां भारत में क्रिकेट सहित अन्य खेलों पर ग्रहण लगा हुआ है वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल रूपी त्योहार का दुबई, शारजाह और अबूधाबी में सफल आयोजन कर क्रिकेटप्रेमियों की बांछें खिला दी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस सफल प्रयास को देखते हुए दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया ने भी दिव्यांग खिलाड़ियों को खेलमंच देने का साहसिक फैसला लिया है। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के महासचिव हारुन रशीद का कहना है कि आईपीएल (महिला-पुरुष) की घोषणा के बाद से ही दिव्यांग क्रिकेटरों में हताशा और निराशा थी। इस बात के मद्देनजर दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के पदाधिकारियों ने बैठक कर दिव्यांग क्रिकेटरों को भी बराबर का हक देने का सराहनीय फैसला लिया।

महासचिव हारुन रशीद ने खेलपथ से बातचीत में बताया कि 18 नवम्बर को दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल दुबई जाकर खेलों की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लेगा। उम्मीद है कि अगले महीने शारजाह और दुबई में दिव्यांग क्रिकेटर भी चौके-छक्के लगाते देखे जा सकेंगे। दिव्यांग प्रीमियर लीग के कमिश्नर शमीम खान ने भारतीय खेलप्रेमियों से इस महा आयोजन में दिल से सहयोग करने की अपील की है। इन्होंने खिलाड़ियों को भरोसा दिया कि यह आयोजन न केवल भव्य होगा बल्कि उन्हें बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग प्रीमियर लीग को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। खिलाड़ियों को खूबसूरत कलर ड्रेस के साथ ही मैचों के प्रचार-प्रसार के लिए डीडी स्पोर्ट्स चैनल से लाइव प्रसारण पर बात चल रही है। डीपीएल की विजेता ट्राफी का अनावरण भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू द्वारा होटल अशोक नई दिल्ली में किया जा चुका है। शीघ्र ही खिलाड़ियों के परिधानों का भी अनावरण किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मुकेश कंचन ने कहा कि डीपीएल का भव्य आयोजन दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के लिए प्रतिष्ठा की बात है।  

       

रिलेटेड पोस्ट्स