महिला आईपीएल कल से

पिछले दो टूर्नामेंट हरमनप्रीत की टीम ने जीते
भारतीय महिला खिलाड़ी 8 महीने बाद मैदान पर उतरेंगी
शारजाह।
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन-13 के बीच वुमेंस टी-20 चैलेंज लीग यानि महिलाओं का आईपीएल भी कल से शुरू हो रहा है। इसी के साथ भारतीय महिला खिलाड़ी आठ महीने बाद मैदान पर उतरेंगी। वुमेंस इंडिया टीम ने पिछला मैच इसी साल आठ मार्च को टी-20 खेला था। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 85 रन से शिकस्त दी थी।
वुमेंस आईपीएल का यह तीसरा सीजन है। अब तक लीग की सबसे सफल टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवाज रही है। पिछले दोनों खिताब इसी टीम ने जीते हैं।वुमेंस लीग पहली बार 2018 में खेली गई थी। तब एक ही मुकाबला हुआ था, जिसमें सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को हराया था। 2019 में वेलोसिटी टीम की एंट्री हुई। इसके बाद 2019 सीजन में तीन टीमों के बीच चार टी-20 कराए गए। पिछली बार फाइनल में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को चार विकेट से हराया।
कोरोना के कारण टूर्नामेंट का तीसरा सीजन यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में खेला जा रहा है। सभी टीमों सुपरनोवाज, वेलोसिटी और ट्रेलब्लेजर्स के बीच चार मुकाबले शारजाह में होंगे। फाइनल नौ नवम्बर को खेला जाएगा। तीनों टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों के हाथ में ही है। मिताली राज को वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर को सुपरनोवाज टीम का कप्तान बनाया गया है। स्मृति मंधाना को ट्रेलब्लेजर्स की कप्तानी सौंपी गई। पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन सुपरनोवाज और रनरअप रही वेलोसिटी के बीच खेला जाएगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स