आदिल सुमरीवाला तीसरी बार बने एएफआई के अध्यक्ष

अंजू बॉबी जॉर्ज वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनीं
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
आदिल सुमरीवाला तीसरी बार एथलेटिक्स फेडरेशन(एएफआई) के अध्यक्ष चुने गए वहीं, 2003 विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वालीं दिग्गज एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज को यहां विशेष आम बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। अंजू के लिए यह एएफआई कार्यकारी समिति में उनका सर्वोच्च पद है। वह एथलीटों के आयोग का सदस्य होने के कारण अंतिम कार्यकाल की कार्यकारी समिति में थीं।
एथलेटिक्स फेडरेशन में पहली बार कोई महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनी हैं। रविंद्र चौधरी सचिव और मधुकांत पाठक को कोषाध्यक्ष चुना गया। पांच संयुक्त सचिव और आठ कार्यकारी सदस्य भी चुने गए। सुमरीवाला के लिए आने वाले चार साल का कार्यकाल (2020-2024) एएफआई अध्यक्ष के रूप में उनका आखिरी होगा क्योंकि 2011 का राष्ट्रीय खेल कोड राष्ट्रीय खेल महासंघ के प्रमुख के रूप में केवल तीन निरंतर शर्तों की अनुमति देता है। उन्हें पहली बार 2012 में एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था। दरअसल, चुनाव अप्रैल में होने वाले थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे। एएफआई ने मई में अपने चुनावों को स्थगित कर दिया था और एक विशेष आम बैठक के दौरान अपने पदाधिकारियों का कार्यकाल ऑनलाइन आयोजित किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स