मुंबई के तेज गेंदबाजों के आगे दिल्ली पस्त
दुबई। तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह (17 रन पर 4 विकेट) और ट्रेंट बोल्ट (21 रन पर 4 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बाद मैन ऑफ द मैच इशान किशन की नाबाद 72 रन की पारी के दम पर मंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 110 रन ही बना सकी। मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
एनरिच नोर्जे की गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 47 गेंद में 72 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ पहले विकेट के लिए क्विंटन डिकॉक (26) के साथ 68 और सूर्य कुमार यादव (नाबाद 12) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 रन की अटूट साझेदारी की। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और तीन छक्के लगाये। दिल्ली को एकमात्र सफलता नोर्जे (25 रन पर एक विकेट) ने दिलाई, जिन्होंने डिकॉक का विकेट चटकाया।
प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी मंबई की टीम ने इस जीत के साथ ही तालिका में शीर्ष पर 18 अंक (13 मैच में) के साथ अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। मुंबई का स्थान शीर्ष दो टीमों में पक्का हो गया जिससे उसे फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा। दिल्ली इस मैच के बाद 13 मुकाबलों में 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। मौजूदा आईपीएल में यह छठी बार है जब बुमराह ने एक ही ओवर में दो शिकार किये।