अलीम डार ने बनाया सर्वाधिक वनडे में अंपायरिंग का रिकार्ड
रावलपिंडी। अलीम डार ने रविवार को यहां पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच दूसरे मैच के दौरान एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैचों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाने का नया रिकार्ड बनाया। यह डार का अंपायर के रूप में 210वां वनडे मैच है। पाकिस्तान के इस 52 वर्षीय अंपायर ने दक्षिण अफ्रीका के रूडी कर्टजन का सर्वाधिक वनडे मैचों में अंपायरिंग का रिकार्ड तोड़ा।
डार के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में अंपायरिंग का रिकार्ड भी है। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पर्थ में 132वें मैच में अंपायरिंग करके जमैका के स्टीव बकनर को पीछे छोड़ा था। सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैचों (387) में अंपायरिंग करने का रिकार्ड भी डार के नाम पर है। उन्होंने 46 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भी अंपायरिंग की है और वह हमवतन अहसान रजा से 3 मैच पीछे हैं।