खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मिले सुरेश रैना

खेल सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा
नई दिल्ली।
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने गुरुवार को केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच खेल सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बात की जानकारी रैना ने खुद ट्वीट कर दी। रैना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपसे मिलकर अच्छा लगा किरेन रिजिजू सर। हमारे बीच खेलों पर शानदार बातचीत हुई। हमने देश के विभिन्न खेलों पर चर्चा की। इस दौरान मेरी क्रिकेट यात्रा पर भी बातचीत हुई।'
सुरेश रैना ने अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने 15 साल के करियर पर से पर्दा उठाया, इस दौरान उन्होंने 2011 विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में आने के लिए तैयार थे, लेकिन व्यक्तिगत कारणों से संयुक्त अरब अमीरात में प्रतियोगिता से बाहर हो गए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी अनुपस्थिति में संघर्ष किया और प्लेऑफ़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि चेन्नई सुपर किंग्स नॉकआउट चरणों में जगह बनाने में नाकाम रही है। सुरेश रैना ने 226 वन-डे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 5,615 रन बनाए, जिसमें पांच शतक और 36 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 78 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले, जिसमें 1605 रन बनाए। टी-20 में शतक बनाने वाले वे पहले भारतीय हैं।

 

रिलेटेड पोस्ट्स