भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ की अजीब लीला

देसी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे विदेशी कोच
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली।
भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए विदेशी प्रशिक्षकों का अनुबंध आम बात है, लेकिन पहली बार देसी प्रशिक्षकों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षक बनाने के लिए विदेशी प्रशिक्षकों को अनुबंधित किया जाएगा। भारतीय वेटलिफ्टिंग संघ ने देश में अच्छे प्रशिक्षक नहीं निकलने का मुद्दा उठाकर खेल मंत्रालय और साई से एनआईएस में प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए विदेशी कोच मांगा है। 
संघ ने खेल सचिव रवि मित्तल और साई महानिदेशक संदीप प्रधान से कहा गया कि वेटलिफ्टरों को प्रशिक्षित करने के लिए विदेशी कोच की जरूरत नहीं है। लेकिन एनआईएस से निकलने वाले प्रशिक्षकों की स्थिति दयनीय है। ऐसे में स्तरीय प्रशिक्षकों को सामने लाने के लिए उच्चस्तरीय विदेशी विशेषज्ञ की जरूरत है जो आधुनिक तरीके से भारतीय प्रशिक्षकों को तैयार करें। 
मंत्रालय और साई ने संघ के इस प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए कहा कि वह विदेशी कोच अनुबंधित करें। इसका खर्च मंत्रालय उठाएगा। विदेशी कोच को एनआईएस में तैनात किया जाएगा। हालांकि विदेशी कोच के अनुबंध में यह बात साफ लिखी होती है कि खाली समय में वह भारतीय प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे, लेकिन इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है। विदेशी प्रशिक्षक ज्यादातर टीमों के साथ ही जुड़े रहते हैं। संघ के सेक्रेटरी जनरल सहदेव यादव ने कहा कि विदेशी कोच अनुबंधित करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स