राष्ट्रीय थ्रो मीट को एनआईएस में नहीं मिली मंजूरी

नीरज, शिवपाल और तेजिंदर समेत थ्रोअरों को लेना था भाग
नई दिल्ली।
एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) की देश में खेल गतिविधियां शुरू करने की कोशिशों को झटका लगा है। एएफआई की ओर से एनआईएस पटियाला में पहली बार आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय थ्रो चैम्पियनशिप को साई ने मंजूरी नहीं दी है। साई को डर है कि चैम्पियनशिप कराने से यहां ओलम्पिक की तैयारियों में जुटे खिलाड़ी कोरोना के संक्रमण में आ सकते हैं।
साई ने हालांकि एएफआई को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली समेत अन्य सेंटरों में चैम्पियनशिप कराने का विकल्प दिया है। इसके लिए फेडरेशन तैयार नहीं है। फेडरेशन का तर्क है कि पटियाला से बाहर चैम्पियनशिप कराई जाती है तो शिविर में शामिल नीरज चोपड़ा, तेजिंदर पाल सिंह तूर और शिवपाल सिंह जैसे थ्रोअरों को यहां से निकालना पड़ेगा। वापस आने पर इन्हें फिर से 14 दिन के एकांतवास में जाना होगा। ऐसे में इनकी ट्रेनिंग प्रभावित होगी।
फेडरेशन को अपनी घरेलू गतिविधियां सितम्बर में ही शुरू करनी थीं। कोरोना के चलते उसने इन्हें अक्तूबर के लिए आगे बढ़ा दिया। इसकी शुरुआत 26 और 27 अक्तूबर को नेशनल थ्रो चैंपियनशिप से होनी जा रही थी, जिसमें शॉटपुट, जेवलिन, हैमर और डिस्कस के सभी पुरुष और महिला एथलीटों को भाग लेना था। यह मीट ओपन थी जिसमें शिविर में नहीं शामिल अन्य एथलीटों को भी भाग लेना था। सूत्र बताते हैं कि मंजूरी नहीं मिलने के कारण अब यह मीट आगे बढ़ाई जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स