महिला मुक्केबाजी टीम को इटली जाने से रोका

लवलीना के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद हुआ फैसला
एक साथी और कोच भी आए लवलीना के संपर्क में 
नई दिल्ली।
लवलीना के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी महिला मुक्केबाजी टीम को इटली जाने से रोक दिया गया है। पुरुष टीम शुक्रवार रात असिसी (इटली) के लिए रवाना हो गई। लवलीना को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पांच मुक्केबाजों और तीन सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ को नेशनल स्टेडियम में एकांतवास में रखा गया है। मुक्केबाजों की ट्रेनिंग पर रोक लगा दी गई है। साथ ही किसी से भी मिलने-जुलने से मना कर दिया गया है। पांच दिन बाद इनका फिर कोविड टेस्ट होगा। निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें इटली भेजा जाएगा। यह तय है कि लवलीना इटली नहीं जाएंगी। उन्हें 14 दिन का एकांतवास पूरा करना होगा। उसके बाद उन्हें इटली भेजने पर फैसला लिया जाएगा। 
लवलीना जब एनआईएस पटियाला से दिल्ली आ रही थीं। तब भी उन्हें बुखार था। इस दौरान उनके साथ इटली जाने वाली एक अन्य मुक्केबाज थी। एक महिला कोच भी उनके संपर्क में आईं। इटली छह महिला मुक्केबाजों और तीन सपोर्ट स्टाफ को जाना था। 
ये रवाना हुए इटली : 
इटली रवाना हुई पुरुष टीम में अमित पंघाल, गौरव सोलंकी, कविंदर बिष्ट, मोहम्मद हुसामुद्दीन, शिवा थापा, आशीष कुमार, बृजेश यादव, सुमित सांगवान, संजीत, सतीश कुमार। कोच सी कुटप्पा, खीमानंद बेलवाल व टीम डॉक्टर करणजीत सिंह।

रिलेटेड पोस्ट्स