पहलवान योगेश्वर दत्त बरोदा सीट से लड़ेंगे चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने दिया टिकट
नई दिल्ली।
पहलवान योगेश्वर दत्त एक बार फिर से राजनीति के अखाड़े में किस्मत आजमाने को तैयार हैं। भाजपा की तरफ से एक बार फिर से उन पर दांव लगाया गया है। उन्हें हरियाणा के बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है। 
बता दें कि योगेश्वर इससे पहले साल 2019 में भी इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे। लेकिन वह कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा से हार गए थे। अब जब कृष्ण हुड्डा के निधन के बाद यहां फिर से चुनाव होने हैं तो एक बार फिर से बीजेपी ने योगेश्वर को मौका दिया है। बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार घोषित होने के बाद दत्त ने पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और हरियाणा के सीएम को धन्यवाद दिया और आभार जताया। गौरतलब है कि 37 वर्षीय योगेश्वर दत्त राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और 2012 ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं। उन्हें सरकार ने 2013 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया था।

रिलेटेड पोस्ट्स