राष्ट्रीय एथलेटिक्स कैम्प में उत्तर प्रदेश के अजीत कुमार और राहुल भी शामिल

ओलम्पिक की तैयारी के लिए 15 से लगेगा शिविर
अजीत और राहुल जीत चुके हैं कई पदक
खेलपथ प्रतिनिधि
लखनऊ।
ओलम्पिक की तैयारी के लिए ‘ओलम्पिक बाउण्ड एथलीट’ योजना के तहत 15 अक्टूबर से लगने जा रहे राष्ट्रीय कैम्प में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से तालुक रखने वाले अजीत कुमार यादव और मुजफ्फर नगर के राहुल भी शामिल हैं। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया ओलम्पिक के लिए जोरदार तैयारी में जुटा है। ज्यादा से ज्यादा एथलीट ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर इसके लिए वह लॉकडाउन के बाद पहली दफा राष्ट्रीय कैम्प लगाने जा रहा है। वह ओलम्पिक बाउण्ड एथलीट योजना के तहत देश भर के करीब 24 एथलीटों को चुनकर उन्हें पटियाला और बेंगलुरु में ट्रेनिंग दिलाएगा।
पटियाला में 15 अक्टूबर और बेंगलुरु में 25 अक्टूबर को एथलीटों और कोच को रिपोर्ट करना है। लॉकडाउन के पहले पटियाला और ऊटी में देश के शीर्ष एथलीट पहले से ही ट्रेनिंग कर रहे हैं। कैम्प में आखिरी समय में जबरदस्त फर्राटा भरकर जकार्ता एशियाई खेल में भारत को 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के मनजीत सिंह  और 4 गुणा 400 मीटर महिला एवं मिक्स रिले में स्वर्ण पदक जीतने वाली पुवम्मा को कैम्प में शामिल किया गया।
प्रयागराज के अजीत कुमार देश के उम्दा लम्बी दूरी के एथलीटों में शामिल हैं। वह कई बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक जीत चुके हैं। वह जूनियर एशियन चैम्पियन भी रहे हैं। वह गुजरात की तरफ से भी खेलते हैं। वहीं मुजफ्फरनगर के राहुल मध्यम दूरी यानी 1500 मीटर दौड़ के उम्दा धावक हैं। उन्होंने राष्ट्रीय जूनियर चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं।
जल्द लगेंगे जूनियर एथलीटों के भी कैम्प
एएफआई ने अपनी प्रतियोगिताओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। ओलम्पिक के पहले कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होंगी। भारतीय एथलीटों के पास पहली दिसम्बर से 29 जून 2021 तक ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने का मौका होगा। ऐसे में फेडरेशन फिलहाल ओलम्पिक को ध्यान में रखकर सीनियर एथलीटों पर ध्यान दे रहा है। कोरोना संक्रमण से स्थितियां सामान्य होते ही जूनियर एथलीटों के कैम्प लगाए जाएंगे।
इसी माह शुरू हो रहे राष्ट्रीय कैम्प के लिए चुने गए एथलीट एवं कोच :
पटियाला : 
आयुष डबास, विक्रांत पांचाल, जबीर सिंह एवं राजीव ओरोकिया, विजया कुमारी, शालिनी, सयाना (सभी 400 मीटर दौड़)
नित्या गंधे एवं ज्योति यराजी (4 गुणा 100 मीटर रिले)
राजिन्दर सिंह, अर्शदीप, शर्मिला कुमारी, संजना चौधरी, अंजनी कुमारी (सभी जैवलिन थ्रोअर)
कचनार चौधरी (शाटपुट)
मनजीत सिंह (800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़)
अजीत कुमार (1500 मीटर एवं 5000 मीटर दौड़)
राहुल कुमार (1500 मीटर दौड़)
सौम्या मुरुगन, मरीना, सोनू कुमारी, धनुषा एवं मधु (हेप्टाथलान)
कोच -नवप्रीत कौर एवं कुलदेव सिंह
बेंगलुरु : मनीष सिंह रावत (पैदल चाल), कोच गुरमीत सिंह।

 

रिलेटेड पोस्ट्स