इगा और केनिन में होगा फाइनल

दोनों पहली बार रोलां गैरां के खिताबी मुकाबले में पहुंचीं
पेरिस।
पोलैंड की 19 वर्षीय इगा स्वितेक ने पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल का टिकट कटा लिया। अब शनिवार को खिताब के लिए इगा का सामना अमेरिका की सोफिया केनिन से होगा। दुनिया की 54वें नंबर की खिलाड़ी इगा ने सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की क्वालिफायर नादिया पोडोरोस्का को एक घंटे 10 मिनट में 6-2, 6-1 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। 
ऑस्ट्रेलियन ओपन की चैंपियन केनिन ने पेत्रा क्वितोवा को 6-4, 7-5 से हराया। इक्कीस वर्षीय केनिन भी पहली बार रोलां गैरां के फाइनल में पहुंचीं। इगा ने टूर्नामेंट में अभी तक कोई सेट नहीं गंवाया है। 
81 साल में पोलैंड की पहली खिलाड़ी : 
इगा ओपन युग (1968 के बाद) रोलां गैरां के फाइनल में पहुंचने वाली पोलैंड की पहली महिला और कुल दूसरी खिलाड़ी हैं। इससे 81 साल पहले 1939 में जदविगा जेड्रेजोव्स्का ने यह उपलब्धि हासिल की थी। हालांकि उन्हें खिताबी मुकाबले में हार मिली थी। इगा अगर चैंपियन बनती हैं तो वह यह ट्रॉफी जीतने वाली अपने देश की पहली महिला खिलाड़ी होंगी। इगा अमेरिका की निकोल मेलिहार के युगल के भी सेमीफाइनल में पहुंची हैं। 
जोकोविच दसवीं बार सेमीफाइनल में 
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने बायें हाथ के दर्द के बावजूद दसवीं बार फ्रेंच ओपन जबकि कुल 38 बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने पाब्लो कारेनो बुस्ता को 4-6,6-2,6-3,6-4 से पराजित किया। 2016 के चैंपियन जोकोविच की शुरुआत धीमी रही। वह बीच में कई बार दर्द से जूझते दिखे। उन्होंने ट्रेनर से मालिश भी कराई। रोलां गैरां में चार साल में पहले और कुल दूसरे खिताब के चुनौती पेश कर रहे सर्बियाई खिलाड़ी का सामना अब ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से होगा। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सितसिपास रूस के आंद्रे रूबलेव को 7-5,6-2,6-3 से मात देकर पेरिस में पहले और कुल दूसरे ग्रैंड स्लैम के अंतिम चार में पहुंचे।  
एक माह बाद फिर आमने-सामने थे : 
जोकोविच और बुस्ता एक माह बाद और लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम में आमने-सामने थे। पिछले महीने यूएस ओपन के चौथे दौर में इनकी भिड़ंत हुई थी। मैच के दौरान लाइन जज को गुस्से में गेंद मारने के कारण जोकोविच को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उसके बाद से खेले सभी दस मैच जोकोविच ने जीते हैं। वहीं 33 वर्षीय जोकोविच की यह इस सत्र के 37 मैचों में 36वीं जीत है। 
खिताब जीते तो बनेंगे पहले खिलाड़ी : 
जोकोविच का खिताब के लिए सामना 12बार के चैंपियन राफेल नडाल से हो सकता है। जोकोविच अगर ट्रॉफी जीतते हैं तो वह सभी चार ग्रैंड स्लैम दो-दो बार जीतने वाले ओपन युग (1968 के बाद) के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। यह उनका 18वीं ट्रॉफी होगी। वहीं अगर नडाल जीतते हैं तो वह रोजर फेडरर के सर्वाधिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी कर लेंगे।

रिलेटेड पोस्ट्स