क्रिकेट,
हैदराबाद-पंजाब के मैच में हुई छक्कों की बारिश, कुल 16 छक्के लगे
अबूधाबी। आईपीएल 2020 का 22वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। मैच में बल्लेबाजों के बल्ले से छक्के-चौकों की बारिश देखने को मिली। मैच में कुल 16 छक्के और 24 चौके लगे। पंजाब की ओर से कुल 7 छक्के लगे। यह सभी निकोलस पूरन ने लगाए। पूरन ने 17 बॉल पर अर्धशतक भी पूरा किया। यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी है। ओवरऑल रिकॉर्ड लोकेश राहुल (14 गेंद) के नाम है।
वहीं, हैदराबाद ने लगातार आठवीं बार 200+ का लक्ष्य बचाया है। वह सबसे ज्यादा बार 200 से ज्यादा के स्कोर को डिफेंड करने वाली दूसरे नंबर की टीम है। हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ तीसरी बार 200+ का टारगेट देने के बाद जीत दर्ज की है। पहले नंबर पर मुंबई ने 10 बार इतने स्कोर को डिफेंड किया है।