फ्रेंच ओपन में अरब के नाम उपलब्धि

प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली सऊदी अरब की पहली महिला खिलाड़ी बनीं ओंस जबेउर
पेरिस।
ट्यूनिशिया की वर्ल्ड नंबर-28 टेनिस प्लेयर ओंस जबेउर फ्रेंच ओपन के प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली सउदी अरब की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने अपने थर्ड राउंड में बेलारूस की 8वीं सीड अरिना सबलेंका को 7-6 2-6 6-3 से हराया। 2017 में इसी टूर्नामेंट में सबलेंका ने ही जबेउर को थर्ड राउंड में शिकस्त दी थी।
छह साल के करियर में जबेउर 14वीं बार कोई ग्रैंड स्लैम खेल रही हैं। अब तक वे कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सकीं। इस दौरान वे सिर्फ एक ही बार किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टरफाइनल तक पहुंच सकी हैं। यह मौका उन्हें इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला था। जबेउर 2011 में फ्रेंच ओपन का जूनियर खिताब जीत चुकीं हैं।
जीते हुए मैच को फाउल की वजह से हारीं सबलेंका
पहले सेट 6-6 पॉइंट की बराबरी के कारण टाई ब्रेक में पहुंचा। इसमें सबलेंका 5-1 से लीड पर थीं, लेकिन उन्होंने लगातार फाउल किए, जिस वजह से जबेउर को फायदा मिला और वे पहला सेट जीतने में सफल रहीं। सबलेंका ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-2 से जीत लिया, लेकिन तीसरे सेट में उन्हें जबेउर के हाथों 6-3 से करारी शिकस्त मिली। दोनों के बीच यह मुकाबला 4 घंटे 7 मिनट तक चला।
2011 में फ्रेंच ओपन का जूनियर खिताब जीत चुकीं जबेउर
जबुउर ने कहा, ‘‘वे (सबलेंका) काफी एग्रेसिव प्लेयर हैं, लेकिन मैंने भी कई सारे स्लाइसेज, ड्रॉप शॉट और मिक्स-अप खेलने पड़े। मैं जानती थी कि इससे उसे काफी परेशानी होगी। मैं आज अपने खेल से बहुत खुश हूं।’’ वहीं, सबलेंका ने कहा, ‘‘पहले भी कई मैचों में मैंने बहुत जल्दी हार मान ली है। आज भी वही हुआ। टाई ब्रेक में मेरे पार एक अच्छा मौका था, लेकिन शायद मैंने हार मान ली।’’

रिलेटेड पोस्ट्स